Haryana to Ayodhya Bus: अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है. इसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देखभर में आमंत्रण भिजावाए जा चुके है. इसको लेकर लोगो में काफी उत्साह है. इस दिन को दिवाली कै तौर पर मनाया जाएगा. इसी कड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सर्विस शुरू करने की घोषणा कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम मंदिर को लेकर परिवार मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज अयोध्या के लिए सीधी सर्विस शुरू करेगी और साथ ही अयोध्या के लिए वोल्वो बसें भी चलाई जाएंगी. भविष्य में गरीब परिवारों या बुजुर्गों के लिए मुफ्त बसें भी चलाई जा सकती हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री से विचार विमर्श किया जाएगा. मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीबों के अलग-अलग योजनाएं चलाती रहती है. 


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: 22 जनवरी को सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, CM योगी ने किया घोषित


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 'राष्ट्रीय उत्सव' के दिन यानी कि 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहने  की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की बिक्री भी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने इस दिन सभी सरकारी भवनों की साज-सज्जा कराई जाने को कहा और साथ ही आतिशबाजी के भी प्रबंध कराने के आदेश दिए. इस दिन को दिवाली के तौर पर मनाया जाएगा. जहां बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचने वाले हैं.