Karwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व माना गया है. करवा चौथ के दिन सभी सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं. तो चलिए जानते हैं कि करवा के दिन शुभ मुहूर्त कब है और आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करवा चौथ तिथि


ज्योतिष के अनुसार, चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर, 2023 को रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और 1 नवंबर, 2023 को रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार, करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर, 2023 को रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Numerology 2024: इन राशि और जन्मतिथि वाले जातकों शनि-सूर्य देव बनाएंगे धनवान, नए साल में मिलेगा मनचाहा वर


करवा चौथ का शुभ मुहूर्त


करवा चौथ पूजा मुहूर्त- शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 6 बजकर 54 मिनट तक है.


अमृत काल: शाम 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 13 मिनट तक.


ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: भूमि पुत्र करेंगे अपनी प्रिय राशि में प्रवेश, दिवाली से पहले मिलेंगे ये बड़े लाभ, जीवनसाथी के साथ मधूर होंगे संबंध


करवा चौथ का चांद का समय


दिल्ली- चंद्रोदय रात 8 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा.


मुंबई- चंद्रोदय रात 8 बजकर 59 मिनट पर निकलेगा.


पुणे- चंद्रोदय रात 8 बजकर 56 मिनट पर निकलेगा.


कोलकाता- चंद्रोदय रात 7 बजकर 46 मिनट पर निकलेगा.


पटना- चंद्रोदय रात 7 बजकर 51 मिनट पर निकलेगा.


लखनऊ- चंद्रोदय रात 8 बजकर 5 मिनट पर निकलेगा.


वडोदरा- चंद्रोदय रात 08 बजकर 49 मिनट पर निकलेगा.


कानपुर- चंद्रोदय रात 8 बजकर 8 मिनट पर निकलेगा.


प्रयागराज- चंद्रोदय रात 8 बजकर 05 मिनट पर निकलेगा.


बनारस- चंद्रोदय रात 8 बजकर 10 मिनट पर निकलेगा.


जयपुर- चंद्रोदय रात 8 बजकर 19 मिनट पर निकलेगा.


जोधपुर- चंद्रोदय रात 8 बजकर 26 मिनट पर निकलेगा.


उदयपुर- चंद्रोदय रात 8 बजकर 41 मिनट पर निकलेगा.


भोपाल- चंद्रोदय रात 8 बजकर 29 मिनट पर निकलेगा.


जबलपुर- चंद्रोदय रात 8 बजकर 19 मिनट पर निकलेगा.


अहमदाबाद- चंद्रोदय रात 8 बजकर 50 मिनट पर निकलेगा.


देहरादून- चंद्रोदय रात 8 बजकर 6 मिनट पर निकलेगा.


शिमला- चंद्रोदय रात 8 बजकर 7 मिनट पर निकलेगा.


चेन्नई- चंद्रोदय रात 8 बजकर 43 मिनट पर निकलेगा.


बेंगलुरु- चंद्रोदय रात 8 बजकर 54 मिनट पर निकलेगा.


रांची- रात 7 बजकर 56 मिनट पर निकलेगा.


रायपुर- चंद्रोदय रात 8 बजकर 17 मिनट पर निकलेगा.


तीन योग में है करवा चौथ शुरुआत


इस बार करवा चौथ पर 3 योग बनने जा रहे हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6:33 मिनट पर शुरू होगा. जो अगले दिन प्रात: 4:36 बजे तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि को शुभ योग माना जाता हैं. इस योग में कोई भी कार्य करने से कार्य सफल सिद्ध होने वाला है. उस दिन प्रात: काल से दोपहर 2 बजकर 07 मिनट तक परिघ योग है, उसके बाद से ​शिव योग शुरू होगा, जो अगले दिन खत्म होगा. करवा चौथ के दिन मृगशिरा नक्षत्र सुबह से लेकर अगले दिन 2 नंवबर को सुबह 4:36 बजे तक है.


पारण शुभ मुहूर्त


करवा चौथ व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है. करवा चौथ की शाम रात 8:15 बजे के बाद आप कभी भी पारण कर सकती हैं.