Mangal Gochar 2024: इन राशियों की पांचों उंगलियां होंगी घी में, नौकरी के मिलेंगे नए अवसर, प्यार का राह में मिलेगी नई चाहत
Mangal Transit 2024: मंगल के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को लाभ मिलने वाला है तो कई राशियों के जीवन में परेशानियां आने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है और कौन हैं ये लकी राशियां...
Mangal Transit 2024: ग्रहों के सेनापति, साहस और पराक्रम के कारक मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन करने से हर राशि के लोगों के जीवन पर किसी न किसी प्रकार से प्रभाव देखने को मिलता है. मंगल ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में कम से कम 45 दिन का वक्त लगाते हैं. इन दिन मंगल मकर राशि में विराजमान है. 15 मार्च को मंगल ग्रह ने शाम 6 बजकर 22 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ कुंभ राशि में शनि देव पहले से विराजमान है.
मंगल के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को लाभ मिलने वाला है तो कई राशियों के जीवन में परेशानियां आने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि मंगल के कुंभ राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है और कौन हैं ये लकी राशियां...
ये भी पढ़ेंः Sun Transit In Mesh: 12 साल बाद इन राशियों के शुरू होने जा रहे हैं अच्छे दिन, छात्रों को परीक्षा में मिलेगी सफलता
मेष राशिफल (Mesh Zodiac)
मेष राशि वाले लोगों को मंगल के गोचर से कई लाभ मिलने वाले हैं. ज्योतिष के अनुसार, मंगल एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं, जिनकी मदद से मेष राशि वाले जातकों के लिए आय के नए स्त्रोत खुलने वाले हैं. अगर आपका कोई काम लंबे वक्त से खुला हुआ है तो वो इन दिनों पूरा होने वाला है. इन दिनों किसी खास इंसान से आपकी मुलाकात होने वाली है, जिनके साथ प्यार की नई शुरुआत होने वाली है. इन दिनों किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. जो आपके लिए लाभकारी साबित होने वाली है. साथ ही नौकरी के नए अवसर आपको मिलने वाले हैं.
सिंह राशिफल (Singh Zodiac)
सिंह राशि वाले जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि में मंगल सप्तम भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से विवाह आदि मांगलिक कार्यों में शामिल होने का आपको मौका मिल सकता है. इसी के साथ इन दिनों परिवार के साथ आपको अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलने वाला है. नौकरी करने वाले लोगों को इन दिनों मेहनत और लगन का फल जरूर मिलेगा. अगर लंबे वक्त से कोई कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है तो आपको इन दिनों इस से हमेशा के लिए छुटकारा मिलने वाला है. इसी के साथ पार्टनर शिप में शुरू किए गए व्यापार में आपको बड़ा लाभ मिलने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Sun Transit in Kumbh: इन राशियों पर दिखेगा सूर्य देव का बड़ा असर, तारों की तरह चमकेगा करियर
कुंभ राशिफल (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, मंगल आपकी राशि में लग्न भाव में विराजमान होने वाले हैं, जिसकी मदद से कुंभ राशि वाले जातक इन दिनों कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. मगर लोगों से थोड़ा सा संभलकर रहने की जरूरत है. इसी के साथ कुंभ राशि वाले लोगों के व्यापार और कार्यक्षेत्र में नए बदलाव देखने को मिलेंगे. हर कार्य में परिवार का साथ जरूर मिलेगा. अगर कोई काम लंबे वक्त से रुका हुआ है तो वो जरूर पूरा होने वाला है. अगर इन दिनों आप वाहन या फिर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वो सपना आपका जरूर पूरा होने वाला है. वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियां हमेशा के लिए खत्म होने वाली हैं.