Mangal Gochar in Makar: हिंदू धर्म में मंगल ग्रह को साहस, शौर्य, प्रापर्टी, क्रोध और वीरता का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी मंगल ग्रह अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इन राशियों पर बड़ा असर देखने को मिलता है. ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह अपनी सबसे प्रिय राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलने वाला है. मगर यह तीन राशियां ऐसी हैं, जिनपर मंगल अपनी कृपा बरसाने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं...


मकर राशिफल
मकर राशि वाले जातकों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद ही लाभकारी साबित होने जा रहा है. इन दिनों आपके साहस में बड़ी वृद्धि होने वाली है. इन दिनों आपकी हर इच्छा पूरी होने वाली है. ऑफिस में आपको बड़े अधिकारियों से मान-सम्मान मिलने वाला है. लेकिन, जिन शादीशुदा लोगों की, जिंदगी में इन दिनों परेशानियां चल रही थी अब वो हमेशा के लिए खत्म होने वाली हैं. 


मेष राशिफल
मेष राशि वाले जातकों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी लेकर आने वाला है, जिसकी वजह से इन दिनों आपकी हर इच्छा पूरी होने वाली है. इसी के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत होने वाली है. नौकरी करने वाले जातकों का मनचाही जगह पर ट्रांसफर होने वाला है. अगर आप व्यापार से जुड़े हुए हैं तो आपका बड़ा लाभ प्राप्त होने वाला है. इसी के साथ कई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है. ज्योतिष के अनुसार, मंगल देव आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव गोचर करने जा रहे हैं. 


धनु राशिफल
धनु राशि वाले जातकों के लिए मंगल देव का राशि परिवर्तन लाभदायक साबित होने वाला है. इन दिनों आपका फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिलने वाला है. वहीं, करियर में की गई मेहनत आपको आगे बड़ा लाभ देने वाली है और इसका आपका फल जरूर मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह आपकी राशि से पंचम और 12वें भाव के स्वामी हैं.