Mangal Planet Transit: ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह ने सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है. इसके बाद से मंगल ग्रह 18 अगस्त तक सिंह राशि में स्थित रहेंगे. मंगल ग्रह को भूमि, रक्त, क्रोध, पुलिस, सेना का कारक माना जाता है. मगर मंगल ग्रह की सबसे प्रिय राशि मेष और वृश्चिक होती है. इसी वजह से इन राशियों पर मंगल ग्रह की आधिपत्य होता है और ऐसे में मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश ज्योतिष के दृष्टिकोण से बेहद खास माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका सभी राशियों पर खास प्रभाव देखने को मिलेगा. मगर इन 3 राशियों की मंगल के प्रवेश से कई बड़े लाभ प्राप्त होने वाले हैं. इन 3 राशियों को धन-दौलत में काफी बढ़ोतरी मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कि 18 अगस्त तक किन 3 राशि वाले जातकों को लाभ प्राप्त होने वाला है.


ये भी पढ़ेंः Sawan 2023: आज रखा जाएगा सावन का पहला मंगला गौरी व्रत, जानें ये जरूरी नियम और पूजा विधि


तुला राशिफलः मंगल के गोचर से तुला राशि वाले जातकों को बड़ा लाभ प्राप्त होने वाला है. इन जातकों को कार्यक्षेत्र में इनकम में बड़ा लाभ मिलेगा. इसी के साथ आय के नए स्त्रोत प्राप्त हो सकते हैं. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. इसी के साथ तुला राशि वाले जातक जो इन दिनों बेरोजगार है उन्हें रोजगार मिलेगा. जल्द ही कोई सुख समाचार प्राप्त हो सकता है.


वृष राशिफलः इस बार वृष राशि वाले जातकों के लिअ मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में 18 अगस्त तक स्थित रहेगा, जिसकी वजह से इन दिनों आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त होगा. इन दिनों आप अपने शौक पूरे करने के लिए अपने ऊपर अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं. वृष राशि वाले जातकों के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ेंः Sawan 2023: सावन के पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, जय श्री महाकाल के जयकारों से गूंजा मंदिर


धनु राशिफलः इस बार मंगल ग्रह का परिवर्तन धनु राशि वाले जातकों के लिए फलदायी सिद्ध हो सकता है. इन दिनों आप ऑफिस के काम से कोई लंबी यात्रा कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बड़ा सफलता प्राप्त होगी. इसी के साथ इन दिनों अपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है.