Mangal Transit In Dhanu: हिंदू धर्म के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित समय पर ही राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं, जिसका असर सभी राशियों के जीवन और सभी क्षेत्रों में देखने को मिलता है. ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह ने 28 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर लिया है. इस राशि में वो 5 फरवरी, 2024 तक विराजमान रहने वाले हैं. ज्योतिष के अनुसार, ऐसे में मंगल ग्रह कुछ राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. इसी के साथ इन राशियों की धन-दौलत में तेजी के साथ बढ़ोतरी होने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनु राशिफल


धनु राशि वाले लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर शुभ फलदायी साबित होने वाला है. इसलिए इन दिनों धनु राशि वाले जातक कोई नया वाहन या फिर कोई नई प्रापर्टी खरीदने प्लान बना सकते हैं जो आने वाले दिनों में पूरा हो जाएगा. इसी के साथ शादीशुदा लोगों का जीवन इन दिनों काफी प्रेम पूर्वक होने वाला हैं. अगर आप पार्टनरशिप के जरिए किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं उन लोगों को तरक्की जरूर मिलेगी. इसी के साथ जो लोग इन दिनों अविवाहित हैं, उनका विवाह पक्का हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर  संचरण कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: जानें मेष से लेकर मीन राशि तक किसका दिन रहेगा खास, किसे होगी परेशानी


कन्या राशिफल (Kanya Zodiac)


कन्या राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित होने वाला है, जिसकी मदद से इन राशियों के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली है. इसी के साथ प्रापर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. इस दौरान आपका करियर कई नई ऊंचाई छुने वाला है. व्यापार से जुड़े लोगों को विदेशी डील से बड़ा लाभ मिलने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव पर विचरण कर रहे हैं.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Zodiac)


वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. इन दिनों इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. इसी के साथ आपके करियर में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है. इसी के साथ नौकरी करने वाले लोगों का इन दिनों पद बढ़ने वाला है. इसी के साथ जो लोग इन दिनों बेरोजगार है उन्हें नई नौकरी का प्रस्ताव मिलने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, यह गोचर आपके लिए शानदार होने वाला है. क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के धन भाव पर विचरण कर रहे हैं.