Sawan 2023: बेहद खास होने वाला है सावन महीना, 8 सोमवार व्रत के साथ रखें जाएंगे 4 एकादशी व्रत, महादेव की बरसेगी अपार कृपा
Sawan 2023: 4 जुलाई, 2023 यानी की मंगलवार के दिन सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व है. इस साल महादेव की उपासना के लिए भक्त के लिए चार नहीं बल्कि आठ सोमवार होंगे और इस बार चार एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि इस बार कौन-सी एकादशियां सावन के महीने में पड़ने जा रही है.
Sawan 2023: 4 जुलाई, 2023 यानी की मंगलवार के दिन सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व है. क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय मास है. इस महीने में सावन सोमवार (Sawan Somwar) और सावन स्नान की भी परंपरा है. इस दौरान शिवलिंग पर जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं और सभी की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं.
ज्योतिषों के अनुसार, इस साल का सावन बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सावन एक महीने का नहीं, बल्कि मलमास या पुरुषोत्तम मास के कारण दो महीने का होने जा रहे हैं. मलमास या पुरुषोत्तम मास की वजह से महादेव की उपासना के लिए भक्त के लिए चार नहीं बल्कि आठ सोमवार होंगे और इस बार चार एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि इस बार कौन-सी एकादशियां सावन के महीने में पड़ने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Devshayani Ekadashi 2023: भगवान विष्णु को इन 5 उपायों से करें प्रसन्न, होगी मोक्ष की प्राप्ति
सावन माह में रखे जाएंगे ये 4 एकादशी व्रत
इस साल सावन सोमवार व्रत के साथ 4 एकादशी का व्रत रखे जाएंगे.
1. सावन मास की पहली एकादशी का व्रत 13 जुलाई को रखा जाएगा, (कामिका एकादशी)
2. दूसरी एकादशी का व्रत 27 अगस्त को रखा जाएगा, (पुत्रदा एकादशी)
3. तीसरी एकादशी का व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा, (पद्मिनी एकादशी)
4. मलमास की अंतिम एकादशी का व्रत 12 अगस्त को रखा जाएगा, (परमा एकादशी)
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: गुरुवार को किसे मिलेगा सितारों का साथ और कौन करेगा चुनौतियों से दो-दो हाथ, जानें सभी का राशिफल
सावन के 8 सोमवार व्रत
ज्योतिषों के अनुसार, सावन महीने में मलमास या पुरुषोत्तम मास की वजह से इस बार सावन में 8 सोमवार का व्रत रखे जाएंगे.
1. पहले सोमवार का व्रत 10 जुलाई, 2023
2. दूसरे सोमवार का व्रत 17 जुलाई, 2023
3. तीसरा सोमवार 24 जुलाई, 2023
4. चौथा सोमवार 31 जुलाई, 2023
5. पांचवा 7 अगस्त, 2023
6. छठा सोमवार 14 अगस्त, 2023
7. सातवां सोमवार 21 अगस्त, 2023
8. आठवां सोमवार 28 अगस्त, 2023
ये भी पढ़ेंः Mythological Epic Films: आदिपुरुष देख हो गया है दिमाग का दही तो इन 8 माइथोलॉजिकल फिल्मों से लगाएं मनोरंजन का तड़का
ऐसे बनता है मलमास या पुरुषोत्तम मास
सावन महीना 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होगा. पंचान के अनुसार, सावन में मलमास लग रहा है, जिसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. इसके चलते महादेव के भक्त 59 दिन भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं. सौर मास 365 दिन का होता है और चंद्र मास 354 दिनों का होता है. इन दिनों में 11 दिनों का अंतर होता है और हर तीन साल के बाद यह अंतर 33 दिनों का हो जाता है, जिसे हिंदू धर्म में अधिक मास के नाम से जाना है और यहीं वजह की इस बार सावन के दो महीने का लगने वाला है.
सावन में इस दिन रखे जाएंगे मंगला गौरी व्रत, जाने तिथि
1. पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई, 2023 को रखा जाएगा.
2. दूसरा मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई, 2023 को रखा जाएगा.
3. तीसरा मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई, 2023 को रखा जाएगा.
4. चौथा मंगला गौरी व्रत 25 जुलाई, 2023 को रखा जाएगा.
5. पांचवां मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त, 2023 को रखा जाएगा.
6. छठवां मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त, 2023 को रखा जाएगा.
7. सातवां मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त, 2023 को रखा जाएगा.
8. आठवां मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त, 2023 को रखा जाएगा.
9. नौवां मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त, 2023 को रखा जाएगा.