Sawan Pradosh Vrat 2023: इस बार सावन में 2 की जगह रखें जाएंगे 4 प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
Sawan Pradosh Vrat List 2023: सावन में इस बार 4 प्रदोष व्रत आने वाले हैं, जिसके रखने से भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. आइए बताते हैं कि सावन में कब है प्रदोष व्रत, क्या है मुहूर्त और जानें महत्व.
Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन का महीना शुरू ही होने वाला है. इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त हो जाएंगे. आपको बता दें कि हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार सावन के दो महीने के चलते प्रदोष व्रत भी 2 की बजाय 4 रखे जाएंगे.
बता दें कि सावन के साथ प्रदोष व्रत भी भगवान शिव को अति प्रिय होते हैं. इसी कड़ी में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस बार सावन में 2023 में कब-कब प्रदोष व्रत रखें जाएंगे. क्या है शुभ मुहूर्त और जानें उसका महत्व.
सावन महीने में आने वाले प्रदोष व्रत तिथि (Sawan Pradosh Vrat Date 2023)
पहला व्रत- 14 जुलाई 2023
दूसरा व्रत- 30 जुलाई 2023
तीसरा व्रत- 13 अगस्त 2023
चौथा व्रत- 28 अगस्त 2023
सावन महीने में आने वाले प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Sawan Pradosh Vrat Shubh Muhurat)
पहला व्रत- 14 जुलाई 2023 शाम 7:17 से 15 जुलाई 8:32 तक
दूसरा व्रत- 30 जुलाई 2023 सुबह 10:34 से 31 जुलाई सुबह 7:26 तक
तीसरा व्रत- 13 अगस्त 2023 सुबह 8:19 से 14 अगस्त सुबह 10:25
चौथा व्रत- 28 अगस्त 2023 शाम 6: 22 से 29 अगस्त 2:47 तक
सावन प्रदोष व्रत का महत्व (Sawan Pradosh Vrat Importance)
- सावन के प्रदोष व्रत रखने पर शिवजी के खास फल का वरदान मिलता है और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
- सावन में प्रदोष व्रत रखने से शादीशुदा लोगों के जीवन में सुख, वहीं संतान की चाह रखने वालों को संतान का सुख मिलता है.
- प्रदोष व्रत रखने से मनचाहे जीवन साथी का भगवान शिव वरदान देते हैं.
- प्रदोष व्रत करने से धन की प्राप्ति होती है और घर के सुख-शांति मिलती है.
- शुभ मुहूर्त में पूजा करने से सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.