Sawan Shivratri 2023: सावन का इसी सप्ताह से शुरू हो चुका है. इस पावन महीने में भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया जाता है. ऐसा मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. बता दें कि सावन इस बार दो महीने का है जो कि 31 अगस्त तक रहेगा. इस महीने में कई बड़े त्योहरा जैसे रक्षा बंधन  (Raksha Bandhan 2023), नाग पंचमी (Naag Panchami 2023) और सावन शिवरात्री (Sawan Shivratri) जैसे व्रत आने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सावन मासिक जुलाई शिवरात्रि (Sawan July Shivratri)
बता दें कि मासिक शिवरात्रि हर महीने आती है. इसी कड़ी में सावन में भी शिवरात्री आएगी जो कि खास होने वाली है. सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्री आएगी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस साल सावन शिवरात्रि किस दिन मनाई जाएगी. . 


सावन शिवरात्रि कब है? (Sawan Shivratri 2023 Kab Hai)
शिवरात्रि के दिन कांवड़ियां भगवान शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और उनका अभीषेक करते हैं. इस साल शिवरात्रि 15 जुलाई को मनाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat 2023: इस बार सावन में 2 की जगह रखें जाएंगे 4 प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व


 


सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Sawan Shivratri Shubh Muhurat)
सावन शिवरात्रि तिथि शुरू:  15 जुलाई शाम 8:32 से
सावन शिवरात्रि तिथि समाप्त: 16 जुलाई रात 10:08 तक
सावन शिवरात्रि जल अभिषेक मुहूर्त: 16 जुलाई 12:08 से 12:48 तक  


सावन शिवरात्रि महत्व (Sawan Shivratri Importance) 
- बता दें कि भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान विष पी लिया था. जिससे की उनकी हालत खराब हो गई थी. उस दौरान सभी देवी-देवताओं ने शिव भगावन पर जल चढ़ाया था, जिससे कि विष का असर कम हो सकें. 
- इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव पर जल चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकमानएं पूरी होती है. 
- कुंवारे लोगों को इस दिन व्रत रखने से मनचाहे पार्टनर मिलता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 
- साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.