Sawan Shaniwar 2023 Upay: सोया भाग्य जगाने के लिए सावन के आखिरी शनिवार पर आजमाएं ये आसान उपाय
Sawan Shaniwar 2023 Upay: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ और शनिवार का दिन शनिदेव का समर्पित माना जाता है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की अराधना करने और कुछ उपायों को आजमाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
Sawan Shaniwar 2023 Upay: कलयुग में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है, जो सभी लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं. शनिदेव अच्छे लोगों पर अपनी कृपा बरसाते हैं तो वहीं बुरे काम करने वाले लोगों को दंडित भी करते हैं. आज यानी 26 अगस्त को सावन महीने का आखिरी शनिवार है, शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए आज के दिन का विशेष महत्व माना जाता है.
सावन का महीना भगवान भोलेनाथ और शनिवार का दिन शनिदेव का समर्पित माना जाता है. आज के दिन भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की अराधना करने और कुछ उपायों को आजमाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
सावन के आखिरी शनिवार नि दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय ( Sawan Last Saturday Remedies)
व्रत रखें
सावन के आखिरी शनिवार को शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए आप व्रत रखें और भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की अराधना करें.
दान का महत्व
सावन के आखिरी शनिवार के दिन दान का विशेष महत्व माना जाता है, इस दिन आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें. ऐसा करने से शनिदोष का बुरा प्रभाव खत्म होता है.
ये भी पढ़ें- Grah Gochar: सितंबर माह में इन ग्रहों में मचेगी बड़ी हलचल, इन 4 राशियों के जीवन में होगा खुशियों का आगमन
सुंदरकांड का पाठ
शनिवार को भगवान बजरंगबली का दिन माना जाता है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से शनिदोष से मुक्ति मिलती है.
शमी को जल अर्पित करें
सावन के आखिरी शनिवार को शमी के पेड़ पर जल अर्पित करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
तेल से अभिषेक
सावन के आखिरी शनिवार पर हनुमानजी और शनिदेव का तेल से अभिषेक करें. ऐसा करने से पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है.
गाय को रोटी खिलाएं
सावन के आखिरी शनिवार के दिन काली गाय और काले कुत्ते को रोटी खिलाने से शनिदोष से मुक्ति मिलती है.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.