Shukra Transit in Scorpio 2024: दिसंबर के आखिर में कई ग्रह अपनी चाल में परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसी के साथ दिसंबर के आखिर में शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलने वाला है. मगर इन 3 राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. नए साल में इन जातकों पर जमकर धन की वर्षा होने वाली है. इसी के साथ इन जातकों को हर क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है तो चलिए जानते हैं कि लकी राशियां कौन सी हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर राशिफलः


मकर राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर लाभकारी साबित होने वाला है. नए साल में आपकी आय में काफी बढ़ोतरी होने वाली है. इसी के साथ आपके लिए नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं. आने वाला साल आपको आर्थिक मामलों से लाभ दिलवाने वाला है. अगर आप आने वाले साल में किसी व्यापार में पैसा निवेश करना चाह रहे हैं तो इसमें आपको बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है.


ये भी पढ़ेंः Hindu Festival Calendar 2024: साल 2024 के त्योहारों की लिस्ट आई सामने, जानें सालभर के व्रत और त्योहारों की तिथियां


तुला राशिफलः


तुला राशि वाले लोगों के लिए वरदान साबित होने वाला है. शुक्र ग्रह आपकी राशि के पहले से स्वामी हैं. इसलिए आने वाले साल में आपको आकस्मिक धनलाभ होने वाला है. इसी के साथ नए साल में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. शुक्र के गोचर से परिवार के लोगों के लिए उत्तम होने वाला है. शुक्र ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव के स्वामी हैं.


कुंभ राशिफलः


कुंभ राशि वाले लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी साबित होने वाला है. नए साल में इन लोगों को काम और कारोबार में बड़ी तरक्की मिलेगी. इसी के साथ नए साल में कार्यस्थल पर आप अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे. नए साल में कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ किसी बड़ी डील के लिए विदेश की यात्रा कर सकते हैं आप.