Sun Transit In Makar 2024: ग्रहों के राजा सूर्यदेव हर महीने राशि गोचर करते हैं. सूर्यदेव का गोचर 12 राशियों के जीवन पर बेहद खास असर डालता है. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राजा और आत्मा के कारक सूर्यदेव 15 जनवरी को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. यह गोचर 2 बजकर 32 मिनट सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. हमेशा की तरह इस बार भी सूर्यदेव के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. तो वहीं, कुछ राशियों को इन दिनों संभलकर रहने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं किन राशियों को लाभ मिलने वाला है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीन राशिफल (Meen Zodiac)


मीन राशि वाले जातकों के लिए सूर्यदेव का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. इसलिए इस राशि को करियर में सफलता मिलने वाली है और शानदार रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. इसके साथ व्यापार में सफलता मिलेगी. इस साल में आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. ज्योतिष के अनुसार, सूर्यदेव मकर राशि के ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं.


ये भी पढ़ेंः Budh Transit in Dhanu: बुद्धि और व्यापार के दाता 7 जनवरी को चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ


धनु राशिफल (Dhanu Zodiac)


धनु राशि वाले लोगों के लिए सूर्यदेव का राशि परिवर्तन से इस राशि के लोगों का भाग्य पूरा साथ देने वाला है. हर काम में माता-पिता का पूरा साथ मिलने वाला है. इस साल नौकरीपेशा लोगों को उनकी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है. अगर विदेश में नौकर करने का सापना देख रहे हैं तो ये सपना आपका जल्द पूरा होने वाला है. व्यापार में सफलता के आसार है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्यदेव दूसरे भाव में धनु राशि में विराजमान रहने वाले हैं.


वृश्चिक राशिफल


वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्यदेव का गोचर लाभकारी साबित होने वाला है. इस साल में वृश्चिक राशि वाले लोगों को उनकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. लंबे वक्त से, जिन कामों में सफलता नहीं मिल पा रही है इस साल उनमें आपको सफलता मिल सकती है. आने वाले दिनों में काम को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. इन दिनों आपको पैसा कमाने के कई अवसर मिल सकते हैं. आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है. ज्योतिष के अनुसार, वृश्चिक राशि में सूर्यदेव तीसरे भाव में विराजमान रहने वाले हैं.