Tulsi Ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र और पूजनीय माना गया है. यह तो सभी लोग जानते हैं कि तुलसी का पौधा एक पवित्र पौधा है. ये घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है, लेकिन घर के आंगन में लगी तुलसी के पास हमें ऐसी चीजें नहीं रखनी चाहिए, जिससे कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो और उसका हमें नुकसान उठाना पड़े. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिसे तुलसी के पौधे के नजदीक नहीं रखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे चीजें -


जूते चप्पल – तुलसी के पौधे के पास जूते, चप्पल कभी नही रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता ऊर्जा आती है.


मैले कपड़े - तुलसी के पौधे के पास मैले कपड़े कभी नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता ऊर्जा प्रवेश करती है.


टूटी-फूटी चीजें - तुलसी के पौधे के पास टूटी-फूटी चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में धन की कमी होती है.


ये भी पढ़ेंः Tulsi Benefits: तुलसी के एक पत्ते से मिलेगा बीमारी से छुटकारा, इसके अनेक फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान


कूड़ा करकट - तुलसी के पौधे के पास कूड़ा करकट नहीं रखना चाहिए, जिस जगह तुलसी का पौधा लगा होता है उस स्थान को हमेशा साफ रखना चाहिए.


झाड़ू – तुलसी के पास झाड़ू कभी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. तुलसी के पौधे पर झाड़ू नहीं लगनी चाहिए. वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.


कांटेदार पौधा – तुलसी के पास कांटेदार पौधा नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.


शमी का पौधा - तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां होती है.


गणेश की मूर्ति -  तुलसी के पास भगवान गणेश की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि भगवान गणेश ने तुलसी को 2 शादी का श्राप दिया था.


अगर आपके भी घर आंगन में तुलसी का पौधा लगा हुआ है या फिर घर में तुलसी की स्थापना करने वाले हैं तो इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. ऐसा करने से घर में कभी क्लेश का वातावरण उत्पन्न नहीं होगा और धन संबंधी समस्याएं नहीं उठानी पड़ेगी.