Weekly Horoscope: इस हफ्ते बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं शुक्र ग्रह की चाल बदलने का असर भी सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशि के जातकों के लिए सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा तो वहीं कुछ लोगों को परेशाना रहना पड़ सकता है. जानते हैं मेष से मीन तक सभी राशियों का सप्ताहिक राशिफल.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की तरक्की की योग है. पैसों से संबंधित परेशानियां भी दूर होंगी. समय का व्यर्थ करने से बचें. शादीशुदा लोगों के लिए भी ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है.


वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के ये सप्ताह सामान्य रहने वाला है. व्यापारी वर्ग को कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. सावधानी से काम करें. परिवार की तरफ से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसको आप बहुत अच्छे से निभाएंगे. सभी कार्यों में परिवार का सहयोग मिलेगा. 


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है, आप किसी जरूरी काम को पूरा करने में सफल होंगे. नौकरीपेशा लोगों को उनकी मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा. भावनाओं में आकर कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. 


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह चुनौतियों से भरा रह सकता है, लेकिन आप उन सभी का समाधान खोजकर आगे बढ़ेंगे. किसी करीबी की मदद मिल सकती है. व्यापारी वर्ग को इस हफ्ते कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, सोच-विचार कर काम करें. संतान के भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लोग इस सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाले हैं, पर मेहनत का उचित परिणाम मिलने की वजह से मन खुश रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. व्यापरियों को काम के साथ उसे आगे बढ़ाने की योजनाओं पर विचार करने से फायदा मिलेगा. काम की अधिकता की वजह से सेहत बिगड़ सकती है. 


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, पैसों संबंधी सभी परेशानियां दूर होंगी. नौकरीपेशा लोग काम में किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचें. परिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. किसी भी बात पर क्रोध करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. 


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है, आपको भाग्य का साथ मिलेगा. इस हफ्ते आप खुद के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी. दोस्त के साथ किसी भी तरह की कहासुनी करने से बचें, विवाद हो सकता है. 


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये हफ्ता काफी खास रहने वाला है, आप अपने निजी कामों को पूरा कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए भी ये हफ्ता अच्छा रहने वाला है. किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें. जीवनसाथी के साथ विवाद करने से बचें. 


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. अपनी कमियों को दूर करके काम पूरा करने की कोशिश करें, सफलता मिलेगी. इस हफ्ते आप भावनाओं पर नियंत्रण रखकर काम करें. भविष्य का योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, ऐसा करने से बचें. 


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के लोगों को इस हफ्ते सभी के साथ मिलकर अपने काम पूरे करने का प्रयास करना चाहिए. किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी. व्यापारी वर्ग के लिए ये हफ्ता काफी अच्छा रहने वाला है, नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. 


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लोग इस  हफ्ते अपने सभी अधूरे कार्यों को पूरा कर पाएंगे. व्यापारी वर्ग को अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव लाना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए ये  सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. भावनाओं में आकर कोई भी फैसला लेना आपकी परेशानी की वजह बन सकता है. 


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के लोगों के ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है, कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. इस हफ्ते काम टालने की आदत से बचें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी बड़े अधिकारी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है, क्रोध पर काबू रखें. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे.