Haryana News: जिला उपायुक्त ने 21 पटवारी और कानूनगो का किया तबादला
अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग जिलों में पटवारी व कानूनगो धरने पर हैं. सोमवार को पटवारी व कानूनगो ने 3 दिन की और हड़ताल का ऐलान किया था. इसी बीच जिला उपायुक्त की तरफ से 21 पटवारी व कानूनगो के तबादले किए गए हैं.
Patwari Kanungo Strike: जिले में पिछले बुधवार से पटवारी व कानूनगो धरने पर हैं. तीन दिन की हड़ताल के बाद दो दिन शनिवार वह रविवार को छुट्टी होने के बाद अब पटवारियों ने तीन दिन की और हड़ताल का ऐलान किया है. पटवारी व कानूनगो की चल रही हड़ताल के बीच जिला उपायुक्त ने जिले में तैनात 21 पटवारी वह कानूनगो का तबादला किया है. मामले में पटवारी व कानूनगो ने कहा कि जब तक हड़ताल रहेगी वह दूसरी जगह पर ज्वाइन नहीं करेंगे.
बता दे कि प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग जिलों में पटवारी व कानूनगो धरने पर हैं. सोमवार को पटवारी व कानूनगो ने 3 दिन की और हड़ताल का ऐलान किया था. इसी बीच जिला उपायुक्त की तरफ से 21 पटवारी व कानूनगो के तबादले किए गए हैं. जारी किए गए आदेशों में आगामी 10 जनवरी तक के नए तबादलों के हिसाब से ज्वाइन करने के निर्देश की दिए हैं. मामले में जी मीडिया से बातचीत करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा. मौजूदा प्रक्रिया प्रशासनिक प्रक्रिया है. हड़ताल को लेकर पहले भी कानूनगो व पटवारी से अपील की थी कि वह अपने काम पर लौट आए, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल राज्य भर में है, जिसके चलते वह हड़ताल पर बैठे हैं.
जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर बैठे कानूनगो व पटवारी ने कहा कि उनकी हड़ताल जारी रहेगी. संगठन के जिला प्रधान सन्नी दहिया ने कहा कि नायब तहसीलदार पद की परीक्षा 3 साल से नहीं हुई है. जब यह परीक्षा साल में दो बार लिए जाने का प्रावधान है. इसके साथ जिले में पटवारी के पद खाली पड़े हैं. तबादला प्रक्रिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन जब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी वे दूसरी जगह पर ज्वाइन नहीं करेंगे.
Input: Sunil Kumar