Delhi News: सोमनाथ भारती ने LG को लिखा पत्र, आखिर क्यों कहा कि हाथ-पांव जोड़ने को तैयार कभी तो पसीजेगा दिल
Delhi Yamuna News: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने यमुना मे बढ़ते अमोनिया को लेकर LG को चिठ्ठी लिखा. कहा जनता के लिए हाथ पाँव जोड़ने को तैयार कभी तो दिल पसीजेगा.
Delhi Yamuna Pollution News: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने एलजी को पत्र लिखा है. उन्होंने दिल्ली के एलजी विनय सेक्सेना को यमुना नदी मे अमोनिया के स्तर को कम करने के लिए चिठ्ठी लिखी. सोमनाथ भारती ने आग्रह किया है कि क्योंकि यमुना नदी हरियाणा से होकर दिल्ली आती है, ऐसे मे हम दिल्ली में यमुना को साफ करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में इसके लिए दिल्ली में जो 18 नाले हैं, जो कि यमुना में गिरते थे, उनमें से 15 नालों को दिल्ली जल बोर्ड ने पूरी तरह से बन्द कर दिया है. वहीं बाकि तीन नालों को भी जल्द बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में दिल्ली में बहने वाली यमुना साफ तो हो जाएगी और अमोनिया की मात्रा भी कम हो जाएगी, लेकिन जो यमुना हरियाणा से आएगी वह और गंदी होगी एवं अमोनिया की मात्रा ज्यादा होगी तो फिर दिल्ली में यमुना कैसे साफ होगी.
ये भी पढ़ें: Haryana News: सुशील गुप्ता बोले- साल 2023 में हर मोर्चे पर फेल रही मनोहर सरकार
सोमनाथ भारती ने कहा कि इसको लेकर कई बार हरियाणा सरकार से बात की, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में बहुत सारे इंडस्ट्रीज है और उनका गंदा पानी यमुना में ही गिरता है. इसलिए हरियाणा से ही यमुना गंदी हो जाती है और अमोनिया का स्तर भी ज्यादा होता है. इसको देखते हुए सोमनाथ भारती ने LG को चिठ्ठी लिखकर आग्रह किया है कि हरियाणा सरकार से बात करे और यमुना में बढ़ते अमोनिया और गंदगी को कम करने के लिए उपाय निकालें. जिससे यमुना साफ और स्वच्छ हो सके.
साथ ही कहा कि हम तो दिल्ली के जनता के सेवक हैं और उनके भले के लिए LG वीके सक्सेना के आगे हाथ पैर जोड़ लेंगे, कभी तो उनका दिल पसीजेगा.
Input: मुकेश सिंह