अगर इन 3 डॉक्युमेंट्स में सेम नहीं है ये डिटेल तो कभी नहीं बन सकता पासपोर्ट
पासपोर्ट बनवाने के लिए एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र और नॉन-ईसीआर कैटेगरी के डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है लेकिन इन सब में आपका नाम और एड्रेस सेम होना चाहिए. अगर सभी डॉक्युमेंट्स में आपकी ये जानकारी अलग-अलग होती है तो आपका पासपोर्ट नहीं बन पाएगा.
Documents required for Passport: विदेश जाना इन दिनों आम बात है, अक्सर लोग घूमने के लिए विश्व की अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. इसके लिए पासपोर्ट का होना बेहद जरूरी है ये बात तो सभी को पता है लेकिन उसे बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, इस बात को भी जानना बेहद जरूरी है. अक्सर लोगों के पास सही डॉक्युमेंट्स न होने की वजह से उनका पासपोर्ट नहीं बन पाता. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी ये तीन डॉक्युमेंट बेहद जरूरी होते हैं-
1. एड्रेस प्रूफ
2. जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र
3. नॉन-ईसीआर कैटेगरी के लिए डॉक्युमेंट
UGC ने जारी की नई गाइडलाइन, स्टूडेंट्स एक साथ कर सकेंगे 2-2 कोर्स
1. एड्रेस प्रूफ के लिए ये डॉक्युमेंट्स होते हैं जरूरी
पानी का बिल
टेलीफोन/मोबाइल का बिल
बिजली का बिल
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
आईडी-कार्ड
गैस कनेक्शन का प्रूफ
जिस कंपनी में काम कर रहे हैं, वहां का लेटरहेड
परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट कॉपी
नाबालिग हैं तो माता-पिता के पासपोर्ट की कॉपी (पहला और आखिरी पेज)
आधार कार्ड
रेंट एग्रीमेंट
बैंक पासबुक की फोटो
2. जन्मतिथि के लिए जरूरी प्रमाण-पत्र
जन्म प्रमाण-पत्र
स्कूल लिविंग या ट्रांसफर लेटर की कॉपी
पॉलिसी बॉन्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
3. नॉन-ईसीआर कैटेगरी के लिए डॉक्युमेंट
सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए NOC
मैरिज सर्टिफिकेट
10th की मार्कशीट
4 करोड़ बकाया बिल वसूलने के लिए 1800 घरों को नोटिस, काटी जा रही पानी की सप्लाई
ECR/Non-ECR- अगर आप 10वीं पास नहीं हैं तो आपका पासपोर्ट ECR कैटेगरी में आएगा, जिसके लिए आपको इमिग्रेशन ऑफिसर से क्लियरेंस लेना होता है. अगर आपने 10वीं क्लास से ऊपर की कक्षा की मार्कशीट लगाई है तो आपका पासपोर्ट Non-ECR कैटेगरी का बनेगा.