Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण वादा किया. केजरीवाल ने घोषणा की है कि सभी आरडब्लूए को सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए उनकी सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. यह कदम दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्लों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने RWA को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि RWA में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि RWA है उनको सिक्योरिटी गार्ड को नियुक्त करने के लिए उनको उचित राशि दी जाएगी. लोगों को अपने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए राशि दी जाएगी. बेसिक सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किए जा सकेंगे. दिल्ली में हमने सीसीटीवी लगवाए, ऐसे ही हम सिक्योरिटी गार्ड उनको मुहैया कराएंगे.
दिल्ली को बना दिया क्राइम कैपिटल
केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के लोग मेरे पास आ रहे है. दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया गया है. लोग डरे हुए है, असुरक्षित लोग महसूस कर रहे है. दिल्ली के लोग हमारे है. 2 करोड़ लोगों का हमारा परिवार है, मैने भरोसा दिलाया है, जितने भी RWA है उनको सिक्योरिटी गार्ड को नियुक्त करने के लिए उनको उचित राशि दी जाएगी.
केजरीवाल ने भाजपा को बताया धरना पार्टी
इसके साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धरना पार्टी हो गई है, इनके जैसे झूठे और दोगले लोग नहीं है. मैं इलेक्शन कमीशन इसलिए गया गया था कि बीजेपी बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर बीजेपी पूर्वांचलों के और दलितों के वोट कटवा रही है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद के अंदर की कबूल भी किया था कि जितने काम आम आदमी पार्टी ने किया और पूर्वांचल समाज से एमएलए बनाएं उतने कही नही. बीजेपी बताएं 10 साल में कच्ची कॉलोनी के लिए उन्होंने क्या किया, वहां पर ज्यादातर पूर्वांचल के भाई-बहन रहते हैं. बीजेपी धरने प्रदर्शन करते हैं गंदी राजनीति करती हैं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!