DUSU Election 2023: 3 साल बाद DU में हो रहे छात्र संघ चुनाव, जानिए किसके बीच होगा मुकाबला
DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 3 साल बाद कराए जा रहे हैं, इससे पहले साल 2019 में DUSU चुनाव हुए थे. वोटिंग से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 3 साल बाद कराए जा रहे हैं, जिसके लिए आज मतदान होगा. इससे पहले आखिरी बार साल 2019 में DUSU चुनाव हुए थे. 2020 और 2021 में कोरोना महामारी और फिर 2022 में शैक्षणिक कैलेंडर में बाधा की वजह से चुनाव नहीं हो पाए. आज चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से कैंपस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, चुनाव के नतीजे कल आएंगे.
इन पदों के लिए मतदान
आज यानी 22 सितंबर को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों में लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए- 8, उपाअध्यक्ष पद के लिए-5, सचिव पद के लिए 6 और संयुक्त सचिव पद के लिए- 5 उम्मीदवार मैदान में हैं.
AAP ने नहीं उतारे उम्मीदवार
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. चुनाव में एबीवीपी (ABVP), एनएसयूआई (NSUI), AISA और SFI सहित कई छात्र संगठनों के उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के उम्मीदवारों के बीच देखने को मिलेगा.
प्रचार में जमकर हुआ धन-बल का इस्तेमाल
चुनाव से पहले सभी छात्र संगठनों ने जमकर पैसे और ताकत का इस्तेमाल किया है, वहीं दोनों मुख्य छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर हिंसा के भी आरोप लगाए. इस दौरान पुलिस ने कई गाड़ियों को भा जब्त किया है.
वोटिंग का समय
DUSU चुनाव के लिए दो शिफ्ट में वोटिंग होगी. सुबह 8.30 बजे से लेकर 1 बजे और इवनिंग शिफ्ट में दोपहर 03 बजे से लेकर शाम 7.30 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव में 1 लाख से ज्यादा छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं लगभग 500 से अधिक EVM का प्रयोग किया जाएगा. वोटों की गिनती 23 सितंबर सुबह 08 बजे से शुरू होगी और लगभग दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी.
ABVP के प्रत्याशी
अध्यक्ष पद का उम्मीदवार- तुषार डेढ़ा
सत्यवती कॉलेज से स्नातक, बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं. साल 2015 में एबीवीपी से जुड़े थे.
उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार- सुशांत धनखड़
सुशांत बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं और हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं, राज्य स्तर पर शूटिंग चैंपियन हैं.
सचिव पद की उम्मीदवार- अपराजिता
अपराजिता भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं.
संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार- सचिन बैसला
सचिन बैसला भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं.
NSUI प्रत्याशी
अध्यक्ष पद का उम्मीदवार- हितेश गुलिया
हितेश गुलिया विधि अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार- अभि दहिया
अभि दहिया बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं.
सचिव पद की उम्मीदवार- यक्षणा शर्मा
विधि अंतिम वर्ष की छात्रा
संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार- शुभम कुमार चौधरी
शुभम कुमार चौधरी भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं.