Atishi Marlena: आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस, PC में किया था BJP में शामिल होने का ऑफर मिलने का दावा
EC Notice to Atishi: चुनाव आयोग ने BJP की शिकायत पर आतिशी को नोटिस भेजकर 6 अप्रैल तक आतिशी से जवाब मांगा है. हाल ही में आतिशी ने दावा किया था कि उन्हें BJP में शामिल होने का ऑफर मिला है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली की AAP सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शराब घोटाला मामले में CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब कैबिनेट मंत्री आतिशी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने BJP की शिकायत पर आतिशी को नोटिस भेजकर आतिशी से 6 अप्रैल तक जवाब मांगा है.
आतिशी ने किया बीजेपी जॉइन करने का ऑफर मिलने का दावा
हाल ही में आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके BJP पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आतिशी ने कहा कि उन्हें BJP की ओर से पार्टी जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है. इस दौरान आतिशी ने इस बात का भी दावा किया था कि आने वाले एक महीने में उनके घर पर भी ED की रेड होगी. साथ ही आतिशी ने AAP के 4 बड़े नेताओं की गिरफ्तारी का भी दावा किया था, जिसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक का नाम शामिल था.
ये भी पढ़ें- Delhi News: LG ने गृह सचिव को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, शराब नीति का भी किया जिक्र
BJP ने की शिकायत
BJP ने आतिशी द्वारा पार्टी जॉइन करने का ऑफर मिलने का दावे की शिकायत BJP द्वारा चुनाव आयोग में की गई थी. जिस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन में चुनाव आयोग द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी गई थी. 4 अप्रैल को BJP ने आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी जॉइन करने का ऑफर को BJP ने भ्रामक बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में अब चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.