Farewell Party: एक महिला ने अपनी फेक फेयरवेल पार्टी के लिए कंपनी के फंड से करीब 1.68 लाख रुपये खर्च कर दिए. उसने यह पार्टी बॉस की गैरहाजिरी में आयोजित की और कंपनी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया.
Trending Photos
Farewell Party: ऑफिस में जब कोई कर्मचारी दूसरी कंपनी में जाता है, तो उसे एक फेयरवेल पार्टी दी जाती है, ताकि वह अपनी यादों को संजो सके. लेकिन हाल ही में एक महिला मालिक ने सोशल मीडिया पर अपनी असिस्टेंट के बारे में एक चौंकाने वाली बात शेयर की है. उसने बताया कि उसकी असिस्टेंट ने अपनी फेयरवेल पार्टी के नाम पर कंपनी के 1.60 लाख रुपये खर्च कर दिए, जबकि उसने नौकरी नहीं छोड़ी थी. जब इस बारे में मालिक ने सवाल किया, तो असिस्टेंट ने बहुत ही अजीबोगरीब जवाब दिया, जो किसी को भी हैरान कर सकता था. यह मामला अब चर्चा का विषय बन चुका है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन के 7 वचन: फैशन और फिजूल खर्ची से बचने की बात सुनकर यूजर बोले-ये सब कहने और सुनने की बात...
यह घटना एक छोटी कंसल्टिंग फर्म में हुई, जहां 26 वर्षीय लिली नाम की महिला असिस्टेंट के रूप में काम कर रही थी. कंपनी की बॉस ने लिली को कुछ महीनों पहले ही नियुक्त किया था. बॉस के शहर से बाहर जाने के बाद, लिली ने कंपनी के सभी कर्मचारियों को ईमेल कर बताया कि वह नए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जा रही है और उसने अपने लिए एक फेयरवेल पार्टी रखी है. हालांकि इस घटना को सोशल मीडिया r/AITAH पर FrostingRegular1328 नाम के यूजर ने इस बारे में पोस्ट किया गया है.
लिली ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड से 2 हजार डॉलर खर्च
लिली ने कंपनी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पार्टी के लिए खानपान, सजावट और कस्टम केक का ऑर्डर दिया. उसने ऑफिस के ब्रेक रूम में बारटेंडर की भी व्यवस्था की. कुल मिलाकर, उसने कंपनी के फंड से करीब 2 हजार डॉलर (लगभग 1 लाख 68 हजार रुपये) खर्च कर दिए.
ये भी पढ़ें: खाना खाने का अजीब तरीका: भाई ने ईजाद किया नया जुगाड़, देखेंगे तो सिर पकड़ लेंगे!
बॉस को पता चला तो लिली को तुरंत नौकरी से निकाल दिया
जब कंपनी की बॉस वापस आई, तो उसे लिली का इस्तीफा नहीं मिला. बॉस के पूछने पर लिली ने बताया कि यह सब एक "सोशल एक्सपेरीमेंट" था. वह देखना चाहती थी कि लोग उसकी कितनी सराहना करते हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं या नहीं. यह सुनकर बॉस बेहद नाराज हो गई और लिली को तुरंत नौकरी से निकाल दिया.