Elvish Yadav Bail: गुरुग्राम कोर्ट से एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज एल्विश यादव को प्रोडक्शन वारंट पर गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने मारपीट मामले में भी एल्विश यादव को जमानत दे दी. कोर्ट ने एल्विश का बयान दर्ज करने के बाद अपना फैसला सुनाया. वहीं कोर्ट के फैसले के बाद एल्विश यादव परिवार के साथ अपने घर के लिए रवाना हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
सागर ठाकुर मैक्सटर्न नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एल्विश यादव अपने कुछ साथियों के साथ मॉल की एक दुकान में बैठे सागर के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे. वहीं इस मामले में एल्विश यादव ने अपनी सफाई में कहा था कि लोग सिर्फ एक साइड का पक्ष देख रहे हैं. हालांकि, थोड़े समय बाद सागर ठाकुर और एल्विश यादव के बीच सब कुछ ठीक हो गया. एल्विश यादव और मैक्सटर्न ने एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि अब उनके बीच सब क्लियर है. दरअसल, वो किसी गलतफहमी का शिकार हो गए थे, दोनों के बीच किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Electoral Bond: केजरीवाल पर सियासी तूफान के बीच AAP बोली- JP नड्डा को गिरफ्तार करो


गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज किया मामला
एल्विश यादव और सागर के बीच सुलह होने से पहले सागर ने इस मामले में गुरुग्राम थाने में FIR भी दर्ज कराई थी. गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश पर IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने नोएडा पुलिस स् एल्विश यादव का पेशी वारंट हासिल कर लिया, जिसके बाद आज एल्विश की गुरुग्राम कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने एल्विश का बयान दर्ज करने के बाद उसे जमानत दे दी और वह अपने परिवार के साथ घर के लिए रवाना हो गया. 


22 मार्च को नोएडा कोर्ट से मिली जमानत
सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एल्विश पर NDPS एक्ट और वन्य जीव संरक्षण के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने कुछ धाराओं में बदलाव किया. शुक्रवार को इस मामले में नोएडा कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी. 


Input- Devender Bhardwaj