Bahadurgarh Blast : हिसार से लाए कारतूस गैन हाउस में रखने के लिए घुसा शख्स फिर हो गया ब्लास्ट, एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2565429

Bahadurgarh Blast : हिसार से लाए कारतूस गैन हाउस में रखने के लिए घुसा शख्स फिर हो गया ब्लास्ट, एक की मौत

Haryana News: बहादुरगढ़ में पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ब्लास्ट से आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

 

 

Bahadurgarh Blast : हिसार से लाए कारतूस गैन हाउस में रखने के लिए घुसा शख्स फिर हो गया ब्लास्ट, एक की मौत

Jhajjar News: बहादुरगढ़ शहर के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई. इस घटना में गन हाउस संचालक की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना शहर पुलिस और फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

दुकान में हुआ था ब्लास्ट
गन हाउस मालिक शहर के आर्य नगर निवासी प्रदीप पुत्र सतवीर बुधवार रात को हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था. उस दौरान उसकी पत्नी व बेटा भी साथ था. प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और वह खुद गोलियां रखने के लिए अंदर गन हाउस में चला गया. उसकी पत्नी व बेटा बाहर इंतजार करने लगे. इसी दौरान अचानक दुकान में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए. आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है. इस ब्लास्ट में प्रदीप भी चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पास ही मौके पर खड़ी पुलिस की ईआरवी टीम के साथ मिलकर प्रदीप को उसकी पत्नी व बेटे ने तुरंत शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Winter Holidays: जानें दिल्ली के स्कूलों में कब से और कितने दिन की पड़ेगी छुट्टियां

थाना शहर प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि प्रदीप हिसार से रोत को गलियां लेकर आया था, जिसे वह दुकान के अंदर रखने गया था. इसी दौरान अचानक आग लग गई और ब्लास्ट भी हो गया. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि प्रदीप बाहर नहीं निकल सका और ब्लास्ट व आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल आग लगने व ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं पहले आग लगी या फिर ब्लास्ट हुआ. इसका भी पता नहीं चल सका है. एफएसएल की टीम के आने व जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. गन हाउस में भारी मात्रा में हथियार होने की वजह से पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर तैनात है. मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट: सुमित कुमार 

Trending news