नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दिनों एक्साइज पॉलिसी (excise policy) को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के घर पड़े CBI के छापे के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर लगातार जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच, मंगलवार यानी की आज बीजेपी के दो सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) और सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर दिल्ली सरकार कई सवालों के जवाब मांगें हैं. प्रवेश शर्मा ने कहा कि- दिल्ली एक मात्रा ऐसा राज्य है जहां शराब मंत्री वहीं है, जो शिक्षा मंत्री है. हम इनसे केमेस्ट्री का सवाल पूछते है तो ये हिस्ट्री का जवाब देते है.


ये भी पढ़ेंः Delhi Live News Update: कल होगा सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार, बॉडी लेने परिजन गोवा रवाना


प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की कमेटी शराब ज्यादा बिकने का प्रचार नहीं कर सकती, लेकिन एक पेटी के साथ एक फ्री बिक रही थी. इसका प्रचार किया जा रहा था और बाहर से लोग आकर भी खरीद रहे थे. कर्नाटक में होल सेल में सरकार बेच रही है यहां भी यही होना चाहिए. जोन और नॉन परफोर्मिंग एरिया को भी बेच दिया.


प्रवेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि- 2019-20 में 10 हजार करोड़ की शराब बिकी और 2020-21 में 7 हजार करोड़ की शराब बिकी. पॉलिसी आने के बाद केवल 7 महीने में 10 हजार करोड़ की शराब बिकी जो करीब डेढ़ गुना ज्‍यादा बिकी. 2019-20 मे 4000 करोड़ एक्साइज मिला. 2020-21 मे 3300 करोड़ एक्साइज मिला और 2022 मे 158 करोड़ एक्साइज मिला.


उन्होंने कहा कि पिछले साल से 3000 करोड़ का नुकसान हुआ. वह अपने कार्यकर्ताओं को बॉर्डर पर भेज कर सिम देकर गलत फोन करवाते हैं. ये खुलासा उनके ही कार्यकर्ता ने किया है और मैंने ट्वीट भी किया है.


आबकारी नीति में बड़ा घोटाला हुआ- सुधांशु त्रिवेदी


तो वहीं, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए कहा कि आबकारी नीति में बड़ी गड़बड़ी की गई है. दिल्ली में नई शराब नीति से बड़ा घोटाला हुआ है. उत्पादक और वितरक एक सामान नहीं होना चाहिए. इससे मोनोपॉली नहीं हो सकती है. यह प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर पर नहीं होना चाहिए.


उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर, 2021 में आबकारी विभाग ने पूछा कि एक कंपनी को इस नियम का उल्लंघन करके भी 3 जोन का लाइसेंस मिलता है. इस तरह का एक और मामला आया है. यह बीजेपी का नहीं बल्कि आबकारी विभाग का है. आबकारी की बात करिए ईमानदारी और बिरादरी की बात नहीं कीजिए.


सुधांशु त्रिवेदी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति और कट्टर ईमानदारी की कारगुजारी हम बताना चाहते हैं. नीतिगत बात कोई राजनीतिक बात नहीं है. मैं यही कहूंगा आबकारी पर जवाब दीजिए इधर-उधर मत भागिए. आप इधर-उधर ईमानदारी बिरादरी की बात करोगे उसपर हम नहीं जाना चाहते है. हमें आबकारी पर जवाब चाहिए.