shine.com से जानकारी जुटाकर नौकरी दिलाने का देते थे झांसा देकर ठगी, गैंग का भंडाफोड़
Job Fraud : एनआईटी डीसीपी नीतीश अग्रवाल के मुताबिक आरोपी रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज, ट्रेनिंग चार्ज के नाम से पैसे मांगते थे और जब पैसा मिल जाता तो ये अपना मोबाइल नंबर बंद कर देते थे.
फरीदाबाद : पुलिस ने इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airline) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 20 मोबाइल, 13 सिम और 322000 रुपये बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें : शादी के लिए प्रेशर डालता था बॉयफ्रेंड, प्रेमिका ने उसी के उस्तरे से रेता गला, बॉडी भरी सूटकेस में
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दिल्ली के द्वारका मोड़ पर एक फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) खोला था, जहां पर ये लोग इंडिगो एयरलाइन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी shine.com वेबसाइट से नौकरी तलाश कर रहे युवाओं की जानकारी जुटाने के बाद कॉल सेंटर के माध्यम से संपर्क करते थे.
ये लोग नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को बताते थे कि उनका चयन इंडिगो एयरलाइन में हो चुका है और इसके बाद तमाम तरह की फीस के बहाने उनसे पैसा मांगते थे. एनआईटी डीसीपी नीतीश अग्रवाल के मुताबिक आरोपी रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज, ट्रेनिंग चार्ज के नाम से पैसे मांगते थे और जब पैसा मिल जाता तो ये अपना मोबाइल नंबर बंद कर देते थे.