Delhi Fire: दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बुधवार को एक रिहायशी इमारत में आग लगने की खबर आ रही है. इस घटना में एक नाबालिग समेत पांच लोगों का परिवार घायल हो गया है. परिवार के सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 का सफदरजंग और दो लोगों का एम्स में चल रहा है इलाज
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के किशनगढ़ इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से एक नाबालिग समेत पांच लोगों का परिवार घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सनी मंडल (22) और आकाश मंडल (16) नामक दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती कराया गया है. घायल हुए तीन अन्य लोगों- लक्ष्मी मंडल (42), दीपक (20) और अनीता मंडल (40) को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका अभी वहां इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें: रोहिणी बम धमाके के बाद लाजपत नगर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट पुलिस, की जा रही चैकिंग


आग लगने के कारणों का नहीं चला पता 
पुलिस ने बताया है कि तीनों की हालत स्थिर है. घटना की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां और तीन पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वैन मौके पर तैनात की गईं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस को शुरू में संदेह था कि एलपीजी सिलेंडर लीक होने से आग लगी होगी, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सिलेंडर सुरक्षित और सही-सलामत पाया गया.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!