Delhi News: जयपुर से दिल्ली जा रही बस में आग, बाल-बाल बची ड्राइवर और कंडक्टर की जान
राजधानी दिल्ली में जयपुर से चकर लेकर आई डबल सिलपर प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब बस सड़क किनारे खड़ी थी. आग लगने की वजह से बस जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बच गए.
Delhi Jaipur Highway Bus Fire: राजधानी दिल्ली में जयपुर से चकर लेकर आई डबल सिलपर प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब बस सड़क किनारे खड़ी थी. आग लगने की वजह से बस जलकर खाक हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बच गए. ड्राइवर और कंडक्टर के अनुसार, यह डबल सिलपर बस जयपुर से दिल्ली के धौला कुआं के लिए चलती है. बस ने जयपुर से देर शाम को 32 सवारी लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान किया था. सवारियों को उतारने के बाद, बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया, जहां ड्राइवर और कंडक्टर बस की सफाई कर रहे थे.
नहीं पता चला आग लगने का कारण
बस में सफाई कर रहे हेल्पर ने अचानक धुआं देखा और तुरंत ड्राइवर और कंडक्टर को आवाज लगाई. लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी. ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत बस से उतरकर अपनी जान बचाई. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं.
संभावित खतरनाक स्थिति
यदि ड्राइवर और कंडक्टर समय पर बस से नहीं उतरते, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह घटना सभी के लिए एक चेतावनी है कि किसी भी वाहन में आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करना आवश्यक है.
Input: Sharad Bhardwaj
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!