Delhi Crime: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविदास मार्ग की है घटना
यह घटना गोविंदपुरी थाना इलाके के रविदास मार्ग की है. जहां गुरुवार शाम तकरीबन 9:30 से 10 बजे के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में एक आदमी को गोली लग जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है तो वहीं लोगों में भय का माहौल भी देखा गया. मौके पर मौजूद जोगिंदर नाम के व्यक्ति ने बताया कि हमने तुरंत 112 नंबर डायल किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. 


ये भी पढ़ें: कांग्रेस और AAP पार्टियां पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं- नायब सिंह सैनी


आइसक्रीम बेचने वाले को मारी गोली 
आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज रात तकरीबन 9:30 से 10:00 बजे के बीच की बात है. जब एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आते हैं और आइसक्रीम वाले पर अंधाधुंध फायरिंग करके फरार हो जाते हैं. जिसमें आइसक्रीम बेचने वाले आदमी के सिर में गोली लगी है जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि चश्मदीद यह नहीं बता पाया कि आखिरकार आइसक्रीम वाले को आरोपियों ने क्यों गोली मारी है. वही घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक इंवेस्टिगेशन टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में लग गई है कि आखिरकार और आरोपियों ने कितनी राउंड फायरिंग की है.


वही आगे हम आपको बता दे पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है कि आखिरकार आइसक्रीम वाले को गोली आरोपियों ने क्यों मारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.


Input: HARI KISHOR SAH


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!