Underworld Don Chhota Rajan: दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को हाल ही में AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल ले जाया गया है. जेल अधिकारियों के अनुसार, उनकी मेडिकल सर्जरी की आवश्यकता है, जिसके चलते उन्हें गुरुवार को एम्स लाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपरेशन की आवश्यकता
एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि छोटा राजन पिछले कई महीनों से नाक में साइनस की समस्या से जूझ रहे थे. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए सर्जरी करवाने की सलाह दी. इस सलाह के आधार पर उन्हें तिहाड़ से एम्स भेजा गया है.


ये भी पढ़ें: क्या संगम विहार में जीत का चौका लगा पाएगी AAP? 80% पूर्वांचली मतदाता किसका देंगे साथ


एम्स और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी 
राजन की अस्पताल में मौजूदगी के कारण सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस ने एम्स और उसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी है. यह कदम उनके खिलाफ संभावित खतरों को देखते हुए उठाया गया है. पिछले साल अक्टूबर में, बॉम्बे उच्च न्यायालय ने होटल कारोबारी जया शेट्टी की हत्या के मामले में छोटा राजन की जमानत याचिका मंजूर की थी. इसके साथ ही उनकी आजीवन कारावास की सजा भी निलंबित कर दी गई थी. हालांकि, अन्य मामलों के चलते वह अभी भी जेल में ही बंद हैं.


ऑपरेशन के बाद ले जाया जाएगा तिहाड़ जेल 
ऑपरेशन के बाद, छोटा राजन को फिर से तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा, जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में जेल अस्पताल में रखा जाएगा। इस प्रकार, उनकी स्वास्थ्य स्थिति और कानूनी मामले दोनों पर ध्यान दिया जा रहा है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!