Friendship Day 2023 Wishes: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस (Friendship Day) के रूप में मनाया जाता है. दुनिया में माता-पिता, भाई-बहन ये वो रिश्ते हैं, जो हमें जन्म के साथ मिलते हैं, लेकिन दोस्ती के रिश्ते को हम खुद बनाते हैं. एक वक्त के बाद ये रिश्ता इतना खास हो जाता है कि हम अपनी खुशियां, परेशानियां बेझिझक एक-दूसरे से शेयर कर पाते हैं. फ्रेंडशिप डे को यादगार बनाने के कई तरीके हैं, आप अपने दोस्त के साथ कहीं ट्रिप पर जा सकते हैं, उसकी पसंद की चीज गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप कुछ चुनिंदा बधाई संदेश भेजकर अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दोस्ती गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है.
जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ,
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है.
Happy Friendship Day 2023


2. मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
गम को बांट लेते हैं दोस्त.
खून से नहीं जुड़ा होता है ये रिश्ता,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त.
Happy Friendship Day 2023


3. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है, 
उन्हें दोस्त बनाकर अपनी ये गलती सुधारता है.  
Happy Friendship Day 2023


4. बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है, 
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है. 
Happy Friendship Day 2023


5. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं होती, 
स्वाद भले ही न हो, लेकिन भूख मिटा देती है. 
Happy Friendship Day 2023


6. दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
Happy Friendship Day 2023


7. दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है.
Happy Friendship Day 2023


8. कुछ सालों के बाद न जानें क्या समां होगा,
पता नहीं कौन सा दोस्त कहां होगा.
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में.
Happy Friendship Day 2023


9. बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन दोस्त वही पुराने हैं.
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.
Happy Friendship Day 2023


10. खुशियां खरीदने गए थे बाजार में,
और मुलाकात दोस्तों से हो गई. 
Happy Friendship Day 2023


11. नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए हैं,
सारे ही कमल के हैं, जितने भी बनाये हैं.
Happy Friendship Day 2023


12. रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर
वो वक्त के साथ परिवार बन गए. 
Happy Friendship Day 2023