नई दिल्ली: दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा का मोस्टवांटेड गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर विदेश भाग गया है. दिल्ली पुलिस से सूत्रों के मुताबिक जेल से बाहर चल रहा गैंगस्टर मैक्सिको पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक की पड़ताल में यह निकलकर सामने आया है कि 3 लाख के इनामी गैंगस्टर दीपक को देश से बाहर भिजवाने में नामी गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम है. आरोपी बॉक्सर मैक्सिको में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिये जबरन वसूली का धंधा फैला रहा है. 


सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला दीपक जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. रोहिणी कोर्ट में गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई थी.इसके बाद बॉक्सर ही गिरोह की कमान संभाल रहा था.


बॉक्सर 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था. सूत्रों के मुताबिक दीपक ने मुरादाबाद से रवि कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद वह जनवरी के पहले हफ्ते में विदेश भागने में कामयाब रहा. मैक्सिको जाने के लिए उसने कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी.


इनपुट: नीरज गौड़