Ghaziabad में दर्दनाक हादसा, दो मासूमों पर सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा पलटा, एक की मौत
Ghaziabad Accident News: गाजियाबाद में गैस-सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा घर के बाहर खेल रही 2 मासूम बच्चियों पर पलट गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई
Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गैस-सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा घर के बाहर खेल रही 2 मासूम बच्चियों पर पलट गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई तो वहीं एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र पक्का मोरी डासना गेट के नजदीक 2 मासूम हादसे का शिकार हो गईं. मिली जानकारी के अनुसार अपने मामा के घर आई 6 साल की अलीना और 4 साल की आयशा घर क बाहर खेल रहीं थीं. कमला गैस एजेंसी से कुछ सिलेंडर एक ई-रिक्शे में भरकर मोहल्लों में बांटने के लिए जा रहे थे, तभी रिक्शा चालक ने बच्चियों को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. रिक्शे के सिलेंडर सड़क पर बिखर गए और दोनों मासूम इसकी चपेट में आ गईं.
ये भी पढ़ें- बीवी से झगड़े के बाद काटा खुद का गला और फिर ASI की सर्विस पिस्टल छीनकर किया फायर, मची अफरातफरी
सिलेंडर की चपेट में आने से 6 साल की अलीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयशा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. पुलिस ने घटना की शिकायत के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद फरार आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई है.
Input- Piyush Gaur