Ghaziabad Crime: हीट प्लांट में पति की मौत का केस लड़ रही महिला पर बाइक सवार हमलावरों ने फेंका एसिड
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने एक महिला पर एसिड डालकर फरार हो गए, जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने बताया कि उसके पति की मौत संदिग्ध अवस्था में एक कंपनी में काम करते हुए हीट प्लांट में गिरने की वजह से हो गई थी, जिसका केस लेबर कोर्ट में चल रहा है.
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में थाना सिहानी गेट इलाके में एक बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एसिड डालने की घटना को अंजाम दिया. एसिड डालने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. नजदीक में तैनात ट्रैफिक कर्मी ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से महिला को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल, महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.
गाजियाबाद के नंदग्राम में रहने वाली सुमन नाम की महिला कल जब ई-रिक्शा से थाना सिहानी गेट के बस अड्डे के पास से राशन की दुकान से घर वापस लौट रही थी तभी दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने महिला के ऊपर एसिड अटैक कर उसे जख्मी कर दिया, जिसके बाद बाइक सवार घटना स्थल से फरार हो गए. एसिड गिरने से महिला जमीन पर गिर पड़ी और चिल्लाने लगी. लोगों के जमा होने पर वहां पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी पर कोर्ट सख्त, DCP से मांगी रिपोर्ट, 1 मई को होगी सुनवाई
सुमन के अनुसार, बाइक सवार हमलावरों ने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था और आंखों में एसिड जाने की वजह से वह उनको सही से नहीं देख पाई. महिला का यह भी कहना है कि महिला के पति की मौत संदिग्ध अवस्था में एक कंपनी में काम करते हुए हीट प्लांट में गिरने की वजह से हो गई थी, जिसका केस लेबर कोर्ट में चल रहा है. उसकी कल सुनवाई भी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार केस में कल दो लोगों के नाम शामिल किए गए हैं.
इसके अलावा जिन लोगों से महिला का कोर्ट में विवाद चल रहा है उन्हें लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, 16 मार्च को थाना सिहानीगेट इलाके की एक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं पीआरवी मौके पर पहुंची. पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पीड़िता महिला के बेटे के बयान के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर घटना का अनावरण किया जाएगा. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
(इनपुटः पीयूष गौड)