Ghaziabad: गाजियाबाद की सड़कों पर वकील, हर दिन करेंगे 2 घंटे सड़क जाम
गाजियाबाद के कोर्ट रूम में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ वकील सड़कों पर उतर आए. यह प्रदर्शन 29 तारीख को हुई घटना के विरोध में किया जा रहा है, जिसमें वकीलों पर पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए लाठियां बरसाई थी.
Ghaziabad Advocate Protest: गाजियाबाद के कोर्ट रूम में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ वकील सड़कों पर उतर आए. यह प्रदर्शन 29 तारीख को हुई घटना के विरोध में किया जा रहा है, जिसमें वकीलों पर पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए लाठियां बरसाई थी. वकीलों ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया, जिससे शहर में यातायात बाधित हो गया.
बार एसोसिएशन का समर्थन
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि इस विरोध में आसपास की बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिल रहा है. वकील लगातार धरना दे रहे हैं और जिला जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जब तक उचित कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: गाजियाबाद में संपत्ति विवाद, युवक ने खुद को गोली मारी, पिता पर लगाया आरोप
यातायात में लोगों को होगी परेशानी
प्रदर्शन के कारण गाजियाबाद से हापुड़ जाने वाले रास्ते को पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से खोलने का प्रयास किया, लेकिन इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. दीपक शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली बार एसोसिएशन का समर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने बताया कि एक कमेटी बनाई गई है, जो वकीलों से पूछताछ कर रही है. कल अन्य बार से भी लोग आएंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वहीं 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं की महापंचायत होती, जिसमें आगे के निर्णय पर विचार किया जाएगा. यदि जिला जज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वकीलों का प्रदर्शन और उग्र हो सकता है.