Ghaziabad Crime: गुरुवार को गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा हजारी के जंगल में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त में जुट गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाने पहुंचे तो मिली जानकारी
वहीं, गांव पैगा निवासी वीरपाल अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने थाने पहुंचे तो उनके पैरों के तले से जमीन खिसक गई. उन्हें पता चला कि उनके पुत्र की हत्या कर के शव को गांव सिखैडा हजारी के जंगल में फेंक दिया गया है. इस घटना के बारे में मृतक के परिवार ने बताया कि गांव के ही मोनू उर्फ अमित और विपिन 6 फरवरी को उनके पुत्र को शादी में साथ लेकर घर से गए थे, मगर उनका पुत्र घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद उसकी काफी तलाश की गई. मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा.


ये भी पढ़ें: बुराड़ी इलाके में हुआ देर रात सड़क हादसा, हादसे में दिल्ली पुलिस से ASI की मौत


दोस्तों संग शादी में गया था युवक
इसके बाद शुक्रवार को परिजन थाने पहुंचे और मृतक की गुमशुदगी दर्ज करने लगे तभी पता लगा कि एक अज्ञात शव गांव सिखेड़ा हाजरी में मिला है, जिसकी शिनाख्त करने पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. इसके बाद मृतक के परिवार ने थाने में मोनू उर्फ अमित तथा विनय द्वारा हत्या करने की आशंका जताते हुए उनके खिलाफ हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विपिन उर्फ टोनू पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम पैगा के रूप में हुई है. मृतक युवक थाना निवाड़ी से कई मुकदमो में जेल भी जा चुका है और थाना निवाड़ी का हिस्ट्रीशीटर था मृतक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.