Delhi News: बुराड़ी इलाके में हुआ देर रात सड़क हादसा, हादसे में दिल्ली पुलिस से ASI की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2103467

Delhi News: बुराड़ी इलाके में हुआ देर रात सड़क हादसा, हादसे में दिल्ली पुलिस से ASI की मौत

Delhi News: उत्तरी जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बाबा कॉलोनी इलाके में यमुना पुस्ते पर एक्सीडेंट हुआ है और एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद बुराड़ी पुलिस टीम और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची.

Delhi News: बुराड़ी इलाके में हुआ देर रात सड़क हादसा, हादसे में दिल्ली पुलिस से ASI की मौत

Delhi News: बुराड़ी इलाके में 8 जनवरी की देर रात सड़क हादसा हुआ. हादसे में दिल्ली पुलिस से एएसआई की बीती देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम मनोज कुमार है. वो परिवार के साथ बुराड़ी इलाके के रहते थे. मृतक गुरुवार रात के समय ड्यूटी से घर आ रहे थे तभी पीछे से अंधेरे में तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन टक्कर मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी चालक वहां से फरार हो गया. बुराड़ी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

अंधेरे में वाहन ने मार दिया टक्कर
उत्तरी जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बाबा कॉलोनी इलाके में यमुना पुस्ते पर एक्सीडेंट हुआ है और एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद बुराड़ी पुलिस टीम और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सिविल लाइंस स्तिथ ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया,  जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मनोज कुमार के तौर पर हुई, जो दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर फोर्थ बटालियन के तैनात था. मनोज देर शाम ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से बुराड़ी स्तिथ घर आ रहा था. बाबा कॉलोनी इलाके में यमुना पुस्ते पर रात के अंधेरे में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई है और पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मॉर्चरी भिजवा दिया है और मामले की पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें: कंवरपाल गुर्जर बोले, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए BJP कर रही मजबूती से काम

शाम होते ही छा जाता है अंधेरा
परिजनों का आरोप है कि यमुना पुस्ते पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. यहां पर लाइट नहीं लगाई गई है. ऐसे में अगर कोई लाइट लगी भी है तो वो खराब है. ऐसे में पुस्ते पर लोग तेज रफ्तार के वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते हैं. यहां पर कोई पुलिस पिकेट और बैरिकेडिंग नहीं है. यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं, जिसकी मदद से आरोपी को पकड़ा जा सके. बुराड़ी पुस्ता अपराधियों का अड्डा बन चुका है. पुलिस ओर दिल्ली सरकार को स्थानीय आरडब्लूए ने कई बार लिखित के दिया है कि पुस्ते पर लोगों की सुरक्षा के लिए लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया और लगातार हादसे हो रहे हैं.

टेंपो ने मार दी टक्कर
बता दें कि बीते साल अक्टूबर कहा में भी पुस्ते पर एंक्रोचमेंट और अवैध पार्किंग के चलते ई रिक्शा में सवार चार लोगों को भी आ कर तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी थी, जिसमें एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी. जबकि बाकी की इलाज के दौरान मौत हुई थी.

INPUT- Naseem Ahmed

TAGS

Trending news