Ghaziabad News: ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने जताया विरोध, कहा- पहले सरकार दें मूलभूत सुविधाएं
Online Attendance: बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया ऑनलाइन हाजिरी के साथ में 12 अन्य पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन किया जाना है. शिक्षक उनके परिवार का ही अंग हैं. वह उनसे बातचीत कर रहे हैं
Ghaziabad News: गाजियाबाद में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को गाजियाबाद में शिक्षक संघ के पदाधिकारी और शिक्षकों ने BSA कार्यालय पहुंचकर BSA को अपनी समस्याओं के बारे में बताया. ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों के सामने तमाम तरीके की समस्याएं हैं. ऐसे में उन्हें ऑनलाइन हाजिरी के लिए बाध्य करके समाज में उनकी स्थिति को और खराब बनाया जा रहा है. शिक्षक समय से अपना सभी कार्य कर रहे हैं.
शिक्षकों ने रखी अपनी मांग
शिक्षकों के पास दूर दराज स्थित विद्यालय में पहुंचने के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. स्कूलों के रास्तों पर कभी रेलवे फाटक बंद रहता है तो कभी जल भरा रहता है, कभी गन्ने की ट्रैक्टर आदि फंस जाने के कारण अनायास लेट की स्थिति बन जाती है. ऐसे में उन्हें अनुपस्थित माना जाता है. शिक्षकों को 30 उपार्जित अवकाश के साथ आधा दिन की कैजुअल लीव मेडिकल फैसेलिटीज, सैटरडे का अवकाश आदि सुविधाएं भी दी जानी चाहिए. इसके बाद ऑनलाइन हाजिरी पर सहमति बन सकती है.
सरकार नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन
वहीं प्रदेश भर में शिक्षक अपने-अपने तरीके से विरोध और आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में यदि सरकार नहीं मानती है तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष ने बताया शिक्षिकाओं के द्वारा दोहरी जिम्मेदारी का वहन किया जा सकता है. ऐसे में उन्हें एक भी मिनट लेट होने पर अनुपस्थित माना जाएगा. वहीं अनुपस्थित होने पर वह किस प्रकार से स्कूल में अध्यापन का कार्य करेंगे. ऐसे में कुछ दिनों की देरी पर उनकी एक छुट्टी काट ली जाएगी. कुल मिलाकर ऑनलाइन हाजिरी का यह विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इस सैलरी कैटेगरी के सरकारी कर्मचारियों के DA में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
कुछ शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन हाजिरी
बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया ऑनलाइन हाजिरी के साथ में 12 अन्य पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन किया जाना है. शिक्षक उनके परिवार का ही अंग हैं. वह उनसे बातचीत कर रहे हैं. जल्दी ही बातचीत से रास्ता निकल आएगा. उसे उचित कर के अधिकारी भी समस्याओं को समझ रहे हैं. किसी चीज की शुरुआत में दिक्कत आती है. फिर उन्हें दूर कर लिया जाता है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि सभी शिक्षक जल्दी ही ऑनलाइन हाजिरी लगाना शुरू कर देंगे. अभी फिलहाल में गाजियाबाद में 4% शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी लगा रहे हैं. शिक्षकों को अभी ऑनलाइन हाजिरी की बजाय बाकी अन्य 12 पंजिकाओं जिसमें शिक्षक डायरी, मिड डे मील, शैक्षिक गुणवत्ता छात्र पंजी का आदि को डिजिटल रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ने के लिए कहा जा रहा है.
INPUT- Piyush Gaur
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।