पीयूष गौड़/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मसूरी में रील बनाने के चक्कर में 3 की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: रोहतक PGI में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान हंगामा, नवीन जयहिंद की गिरफ्तारी के लिए दबिश


 


बता दें कि गाजियाबाद के थाना मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.


डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक द्वारा बनाई जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. लिहाजा तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तीनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जहां युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष रही होगी. वही दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं.