Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. 23 सितंबर को उन्होंने रद्द किए गए 3 कृषि कानूनों को दोबारा लागू करने की मांग की है, जिसके बाद से एक बार फिर BJP घिरती नजर आ रही है. एक महीने में ये दूसरी बार है, जब कंगना के किसानों से जुड़े मुद्दे पर बयान के बाद बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इस बार बीजेपी ने कंगना के बयान से किनारा करके इसे उनकी निजी राय बताया. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर कंगना के समर्थन में उतर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
23 सितंबर को कंगना मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पहुंची. यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने तीनों रद्द किए गए कृषि कानूनों पर बात की. कंगना ने कहा कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए. कंगना का ये बयान सामने आने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया. एक के बाद एक कई विपक्षी नेताओं ने कंगना के इस बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार को घेरा. 


ये भी पढ़ें- Delhi News: केजरीवाल ने 'BJP की मां' से किया सवाल, क्या आपने पीएम को कभी गलत काम करने से रोका है?


बीजेपी ने किया किनारा
कंगना के बयान पर विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने इसे कंगना के व्यक्तिगत विचार बताकर पलड़ा झाड़ लिया. वहीं बीजेपी के बाद कंगना ने भी अपने बयान पर माफी मांग ली. साथ ही उन्होंने कहा क मेरे बयान अपने नहीं होने चाहिए, वह पार्टी का स्टैंड होना चाहिए.


किसान आंदोलन पर बयान
दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब कंगना ने किसानो को लेकर कोई बयान दिया हो. इससे पहले भी किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि 'किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे, आंदोलन में रेप और हत्याएं हो रही थी. कंगना के बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें किसानों से जुड़े मुद्दों पर न बोलने की हिदायत दी थी, जिसे न मानकर अब एक बार फिर कंगना ने बयान दिया है. 


लोनी विधायक ने दिया समर्थन
एक ओर जहां बीजेपी ने कंगना के बयान से किनारा कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सांसद कंगना रनौत द्वारा कृषि कानून को लेकर दिए गए बयानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लाए गए तीनों बिल किसानों के हित में थे. 


Input- Piyush Gaur


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!