Ghaziabad murder Case: निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगा नहर के किनारे एक बैग में करीब 5 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. बच्चे ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी थी. पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई और इसके बाद उसकी लाश को नहर में फेंक दिया गया. जांच के दौरान पुलिस ने मेरठ के एक परिवार से भी संपर्क किया, जिसका आठ साल का बेटा जुलाई 2022 में गायब हो गया था. हालांकि बरामद शव उस परिवार का सदस्य नहीं था. पुलिस ने बताया कि बच्चे के बाएं हाथ पर प्लास्टर मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 17 दिसंबर को कुछ राहगीरों ने गंगा नहर के किनारे झाड़ियों में एक लाश देखी. उन्होंने निवाड़ी थाना पुलिस को उस बारे में बताया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बच्चे ने लाल रंग का स्वेटर और काला पैंट पहना हुआ था, जो कि स्कूल यूनिफॉर्म की तरह लगा. बच्चे के बाएं हाथ में प्लास्टर भी मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों से बच्चे के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.


शिनाख्त के लिए होगा डीएनए टेस्ट 


 


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जब अपने रिकॉर्ड की जांच की तो बरामद शव का चेहरा उस आठ साल के लड़के से मिलता-जुलता लगा, जो जुलाई 2022 में मेरठ से लापता हो गया था. इसके बाद पुलिस ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया.हालांकि परिवार बरामद शव की शिनाख्त नहीं कर पाया. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा के मुताबिक हम केस सुलझाने में निवाड़ी पुलिस की मदद करेंगे. गाजियाबाद के डीसीपी (ग्रामीण) एनके तिवारी ने कहा कि वे लड़के का डीएनए टेस्ट आठ साल के लड़के की मां से करवाएंगे, ताकि उसकी पहचान की जा सके.


इनपुट: पीटीआई