पियूष गौर/गाजियाबाद: Delhi-NCR में बढ़ते ठंड और कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. ठंड की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसकी वजह से पिछले 2 दिनों में कई बड़े सड़क हादसों की खबर सामने आ चुकी है. ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे स्कूल
गाजियाबाद जिलाधिकारी ने इस विषय में निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी बेसिक, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी प्रयागराज से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, CBSE और ICSE से संबंधित विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है.


बच्चों को मिली बड़ी राहत
सुबह कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल जाना बच्चों के लिए काफी मुश्किल होता है, ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है. 


गौतमबुद्ध नगर में बस के समय में बदलाव
कोहरे की वजह से लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा भी नोएडा बस डिपो के समय में बदलाव किया है. अब रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक बसों का संचालन नहीं किया जाएगा.इसके साथ ही रात में जानें वाली बसों के ऑनलाइन रिजर्वेशन को भी एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है.