Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक मकान का छज्जा गिरने से 3 बच्चियां उसकी चपेट में आ गईं. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके के सुनीता विहार कॉलोनी में गुरुवार देर शाम अचानक एक मकान का छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया. इस हादसे में छज्जे की ऊपर खेल रही 3 बच्चियां भी उसकी चपेट में आ गईं. मिली जानकारी के अनुसार,  सुनीता विहार कॉलोनी में रहने वाले इरफान ने अपने रिश्तेदारों को दावत पर बुलाया था. शाम के वक्त रिश्तेदार सुहान की सात वर्षीय जुड़वा बेटियां सोफिया व शिद्रा और एक अन्य रिश्तेदार की की तीन वर्षीय बेटी मायरा छत पर खेल रही थी. खेलते हुई तीनों बच्चियां छज्जे के पास पहुंच गईं और तभी छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया, जिसकी वजह से तीनों बच्चियां घायल हो गईं. घायल हालात में बच्चियों को इलाज के लिए दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें- Haryana News: पुलिस और गैरसरकारी संगठनों की मदद से मजदूरी से आजाद हुई नेपाली बच्च


मकान पुराना होने की वजह से हादसा
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मकान लगभग 20 साल पुराना था और उसका छज्जा पटिया पर था, जो जर्जर हो चुका था. यही वजह है कि मकान अचानक से ढह गया. वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद लोनी बार्डर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामल की जांच शुरू कर दी है. 


Input- Piyush Gaur