Ghaziabad: अतुल सुभाष की तरह बनाई वीडियो फिर ट्रेन के आगे कूद गया युवक, जानें क्या था मामला
गाजियाबाद में एक युवक अतुल सुभाष की तरह एक वीडियो बनाकर अपने दुखों को साझा करने के बाद आत्महत्या कर ली. करन नामक के इस युवक ने अपनी प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए खौफनाक कदम उठाया.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक युवक अतुल सुभाष की तरह एक वीडियो बनाकर अपने दुखों को साझा करने के बाद आत्महत्या कर ली. करन नामक के इस युवक ने अपनी प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए खौफनाक कदम उठाया. उसने मनन धाम रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
सुसाइड नोट की खोज
करन के मोबाइल से मिले सुसाइड नोट और वीडियो के अनुसार, उसने प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या का निर्णय लिया. उसके भाई दीपक चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि करन 15 दिसंबर की रात को घर से निकल गया था और उसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: ASI करेगा दिल्ली का जमा मस्जिद का सर्वे, हाईकोर्ट ने दी मोहलत, तय हुई डेड लाइन
पुलिस की कार्रवाई
दीपक की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुसाइड नोट में करन ने लिखा कि पूनम आर्या, प्रेमिका का पिता पूरन लाल, प्रेमिका का जीजा मोहित कुमार और नया ब्वॉयफ्रेंड सोनू आर्या उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
करन की प्रेमिका और उसके संबंध
करन और उसकी प्रेमिका के बीच छह साल का रिश्ता था, जिसमें उसने बहुत पैसे खर्च किए. करन ने सुसाइड नोट में उल्लेख किया कि उसकी प्रेमिका ने नया दोस्त बना लिया और उसे दूर रहने के लिए धमकाया गया. उसने कहा कि उसके प्रेमिका के परिवार के लोग भी उसे परेशान कर रहे थे. इसके साथ ही करन ने अपने पत्र में लिखा कि इन चारों को मौत की सजा दी जाए.