Delhi Crime: उत्तर पूर्वी जिले के एटीएस और एनईडी की टीम ने पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के अनुसार इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमें अश्लील सामग्री पाई गई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत इस आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया इमोशनल ब्लैकमेल 
उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता दसवीं कक्षा की छात्रा ने 30/8/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया था कि उसे व्यक्ति द्वारा धमकी दी जा रही है. जिसने पहले उसका पीछा किया और बाद में दोस्ती कर ली. इसके साथ ही आत्महत्या के भावनात्मक ब्लैकमेल के माध्यम से उसने उसकी कुछ नग्न तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद कर ली थी. अब वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे और अन्य दोस्तों को प्रसारित करने की धमकी दे रहा है. 


पुलिस ने किया ब्लैकमेल
इस मामले में एटीएस और एनईडी की टीम ने तकनीक की निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के माध्यम से आरोपी को ग्राम खासपुर मेरठ से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. उसकी पहचान मोहित शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी ग्राम खासपुर जिला मेरठ के रूप में की गई है. आरोपी से लगातार पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने आत्महत्या की धमकी देकर नग्न तस्वीर हासिल कर ली थी बाद में उसने उसके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई और पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह उसकी अवैध मांगों का पालन नहीं करेगी तो उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. फिलहाल पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


INPUT- Rakesh Kumar