General Knowledge: भारत में किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा के लिए, स्टेटिक जीके और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल अवश्य पूछे जाते हैं. इन सवालों के उत्तर देकर आप जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत बना सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि ऐसे सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य प्रत्योगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. यदि आप नीचे दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप परीक्षा के सामान्य ज्ञान सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - वह कौन सा जीव है जिसके कान नहीं होते?
जवाब 1 - दरअसल, चींटी वह जीव है, जिसके कान नहीं होते.


सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि साइकिल का आविष्कार सबसे पहले किस देश में हुआ था?
जवाब 2 - दरअसल, साइकिल का आविष्कार सबसे पहले जर्मनी में हुआ था.


ये भी पढ़ें: Quiz: किस जानवर का बच्चा पैदा होने के 30 मिनट के बाद ही दौड़ने लगता है?


सवाल 3 - वह कौन सा पक्षी है जो सबसे ज्यादा अंडे देता है?
जवाब 3 -बता दें कि भूरा तीतर वह पक्षी है जो सबसे ज्यादा अंडे देता है.


सवाल 4 - वह कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
जवाब 4 - बता दें कि चीकू वह फल है जो एक ही दिन में पक जाता है.


सवाल 5 - वो कौन-सा गांव है जहां घर तो दूर बैंकों में भी नहीं लगते ताले, घरों में नहीं होते दरवाजे?
जवाब 5 - ये अनोखा गांव महाराष्ट्र में स्थित है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं शनि शिंगणापुर के बारे में. यहां भगवान शनिदेव का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां दूर-दूर से भक्त शनिदेव महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां भगवान शनि की 5 फीट ऊंची मूर्ति स्थित है. ऐसी मान्यता है कि शनि देव ही शिंगणापुर गांव की रक्षा करते हैं.  


Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.