Quiz: किस जानवर का बच्चा पैदा होने के 30 मिनट के बाद ही दौड़ने लगता है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2358969

Quiz: किस जानवर का बच्चा पैदा होने के 30 मिनट के बाद ही दौड़ने लगता है?

Trending GK Quiz: ट्रेंडिंग क्विज के सवाल हमको हर जगह घेरे रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं क्विज के कुछ जरूरी सवाल, जो आपकी काफी मदद करने वाले हैं. बताइए कि किस जानवर का बच्चा जन्म के 30 मीनट के अंदर ही दौड़ने लगता है?

Quiz: किस जानवर का बच्चा पैदा होने के 30 मिनट के बाद ही दौड़ने लगता है?

Trending Quiz: आज के वक्त में करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के सवाल बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं. चाहे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, करेंट अफेयर्स के सवाल आपसे जरूर पूछे जाते हैं. रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking), एसएससी (SSC), आर्मी (Army), यूपीएससी (UPSC), पीसीएस (PCS) जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अक्सर इंटरनेट पर करेंट अफेयर्स के सवाल खोजते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा कि क्यों न आपके इस काम को आसान बना दिया जाए? चलिए फिर देखिए यहां क्विज के ये मजेदार सवाल.

सवाल: क्या आपको पता है कि हाथी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब: इसका सही जवाब है, 26. एक हाथी के मुंह में कुल 26 दांत होते हैं, जिनमें से 2 बाहर की ओर निकले रहते हैं.

सवाल: किस ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं?
जवाब: इस सवाल का सही जवाब है 'O' ब्लड ग्रुप. 'O' बल्ड ग्रुप के लोगों को मच्छर सबसे ज्यादा काटते हैं.

सवाल: वो कौन-सा जानवर है, जो कुछ-कुछ झपकियों में नींद पूरी करता है?
जवाब: इसका सही जवाब है, जिराफ. वैसे तो जिराफ 4.5 घंटे सोता है, लेकिन वो इस नींद को 5-5 मीनट की झपकियों में पूरी कर लेता है.

ये भी पढ़ों: Quiz: क्या आपको पता है, झूठ बोलते लोगों को कैसे पहचाना जा सकता है?

सवाल: क्या आपको उस जीव के बारे में पता है, जिसका बच्चा पैदा होने के 30 मीनट के अंदर दौड़ने लगता है?
जवाब: इसका सही जवाब है, जीराफ. जीराफ का बच्चा पैदा होने के 30 मीनट के अंदर ही दौड़ने लगता है.

सवाल: क्या आपको पता है कि इंसान के शरीर के कौन से अंग जीवनभर बढ़ते रहते हैं?
उत्तर: इंसान के शरीर में नाक और कान जीवनभर बढ़ते रहते हैं, जबकि आंखें एक बराबर रहती हैं.

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Trending news