Metro: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नोएडा मेट्रो के लिए व्हाट्सऐप से कर सकेंगे टिकट बुक, जानें कैसे
Greater Noida Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) जल्द ही यात्रियों को एक्वा लाइन पर व्हाट्सएप के माध्यम से टिकट खरीदने की अनुमति देगा, जिसकी शुरुआत जनवरी तक होने की उम्मीद है. यह पहल हाल ही में किए गए सुधारों का पूरक है, जिसमें सभी 21 स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीनें शामिल होगी.
Greater Noida Metro: नोएडा-ग्रेनो के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो में अब यात्रियों को व्हाट्सऐप के माध्यम से टिकट खरीदने की सुविधा मिलने जा रही है. यह सुविधा जनवरी तक उपलब्ध होने की उम्मीद है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने इस पहल की तैयारी शुरू कर दी है.
नई सुविधाएं मेट्रो का संचालन
एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो का संचालन कर रही है. इस लाइन पर लगातार नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. हाल ही में, सभी 21 स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) स्थापित की गई हैं, जिससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी हो रही है. अधिकारियों के अनुसार, एनएमआरसी एक विशेष नंबर जारी करेगी, जिसे लोग अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं. यात्रियों को इस नंबर पर 'हाय' लिखकर मैसेज करना होगा. इसके बाद, टिकट खरीदने के लिए गंतव्य स्टेशन और आवश्यक टिकटों की संख्या का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पार्क में खेल रहे नाबालिग पर तानी पिस्टल, बेटे की शिकायत पर आरोपी ने खोया आपा
भुगतान का तरीका: सरल और सुविधाजनक
टिकट बुकिंग के बाद, यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान का विकल्प दिया जाएगा. भुगतान होते ही, यात्रियों को क्यूआर कोड प्राप्त होगा. इस क्यूआर कोड को स्टेशन पर एएफसी गेट पर स्कैन करने पर दरवाजा खुल जाएगा. वर्तमान में, यात्री काउंटर पर नगद भुगतान कर टिकट ले सकते हैं, जबकि टीवीएम से ऑनलाइन भुगतान के जरिए भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं. एनएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध है.