Greater Noida News: लुहारली टोल प्लाजा से 150 टन प्रतिबंधित मांस से भरा ट्रक बरामद, 5 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र लुहारली टोल प्लाजा पर एक ट्रक से प्रतिबंधित मांस (गौमांस) मिलने के मामले में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और पांचो ही लोगों को हिरासत में लिया गया है. 9 नवंबर को लुहारली टोल पर गौरक्षकों ने मांस से भरे हुए एक ट्रक को रोका था.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र लुहारली टोल प्लाजा पर एक ट्रक से प्रतिबंधित मांस (गौमांस) मिलने के मामले में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और पांचो ही लोगों को हिरासत में लिया गया है. 9 नवंबर को लुहारली टोल पर गौरक्षकों ने मांस से भरे हुए एक ट्रक को रोका था. इस दौरान ट्रक से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ था, जोकि पश्चिम बंगाल से लाया गया था. सूचना के बाद पुलिस और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और मांस का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई, जिसमे पता चला कि वह यह मांस प्रतिबंधित मांस था. इसके बाद उस ट्रक में लदे करीब 150 टन मांस को नष्ट करवा दिया गया. जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इस प्रकरण पर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 9 नवम्बर को थाना दादरी क्षेत्र के लुहारली टोल पर कुछ लोगों के द्वारा पश्चिमी बंगाल से आ रहे एक ट्रक को रोका गया था औक प्रतिबंधित मांस होने की सूचना दी गई थी. इस मामले में उनकी तहरीर के आधार पर थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया. मौके पर वैटनरी डॉक्टर को बुलाकर उस ट्रक में रखे प्रतिबंधित मांस का नमूना लेकर ट्रक को एपीजे कोल्ड स्टोर दादरी में सील सर्वे मोहर कर खड़ा कराया गया और साथ ही दिनांक 10 नवंबर 2024 को एसपीजे कोल्ड स्टोर दादरी में खड़े कराए गए ट्रक के अलावा अन्य स्टोर प्रतिबंधित मांस का भी नमूना लिया गया. ट्रक व कोल्ड स्टोर से लिए गए प्रतिबंधित मांस के नमूनों को मथुरा लैब भेजा गया. प्राप्त लैब रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबन्धित मांस का होना पाया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: चाचा ने लड़की छेड़ने से रोका तो आरोपियों ने कर दी उसके भतीजे की हत्या
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1. पूरन जोशी निवासी सैक्टर 150 नोएडा गौतमबुद्धनगर ((मालिक एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी ), मो. खुर्शिदुन नबी निवासी सैक्टर 137 नोएडा (निदेशक एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी), अक्षय सक्सैना निवासी गाजियाबाद (मैनेजर एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी), ट्रक चालक शिव शंकर निवासी हादीदादपुर (यूपी) और परिचालक सचिन निवासी हादीदादपुर (यूपी) को हिरासत पुलिस लिया गया है. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
अशोक कुमार ने बताया कि एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी के चेम्बर नंबर-5 से लगभग 153 टन पैक्ड प्रतिबंधित मांस और कन्टेनर में रखा लगभग 32 टन पैक्ड प्रतिबंधित मांस जिसकी कीमत लगभग 4 करोड रूपये है. इसको पुलिस ने नष्ट कराया गया और साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
INPUT: BHUPESH PRATAP