नोएडा: ग्रेटर नोएडा से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, दादरी बाईपास के पास स्कूल बस ने आयशर कैंटर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जिसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया.