Guest Teacher Protest: प्रदर्शन से लौट रहे गेस्ट टीचर तेज रफ्तार कार का हुए शिकार, अस्पताल में भर्ती, भूला याददाश्त
Guest Teacher Protest: यमुनानगर में प्रदेश के कोने-कोने से अतिथि अध्यापक रेगुलर करने की मांग को लेकर नई अनाज मंडी में जुटे हैं. गेस्ट टीचर प्रदर्शन खत्म कर जैसे ही अतिथि अध्यापक धरना स्थल पर लौट रहे थे. उनमें से एक प्रदर्शनकारी अतिथि अध्यापक हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से अतिथि अध्यापक को टक्कर मार दी.
Guest Teacher Protest: यमुनानगर में अतिथि अध्यापकों ने अधिकार रैली के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया. प्रदेश के कोने-कोने से अतिथि अध्यापक रेगुलर करने की मांग को लेकर जगाधरी की नई अनाज मंडी में जुटे हैं. नई अनाज मंडी से जगाधरी बस स्टैंड तक प्रदर्शनकारी अतिथि अध्यापकों ने पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शन खत्म कर जैसे ही अतिथि अध्यापक धरना स्थल पर लौट रहे थे. उनमें से एक प्रदर्शनकारी अतिथि अध्यापक हादसे का शिकार हो गया.
तेज कार रफ्तार चालक ने पीछे से अतिथि अध्यापक प्यारेलाल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर नीचे गिरा और उसका सर सड़क में जा लगा. कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी अतिथि अध्यापक ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी, जिससे उसके सर में चोट आई है. वह अपनी याददाश्त भी भूल गया है और अटपटी बातें कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः Haryana Guest Teachers Strike: 11 दिन बाद गेस्ट टीचर्स ने हड़ताल की स्थगित, सोमवार को CM से मुलाकात के बाद लेंगे फैसला
हादसा जगाधरी नई अनाज मंडी के सामने लघु सचिवालय के गेट पर हुआ. गेस्ट टीचर्स ने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची. घायल प्यारेलाल को एंबुलेंस की मदद से यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेजा गया. हालांकि, जब उनसे नाम और स्कूल के बारे में पूछा गया तो वह कुछ अटपटी बातें करने लगा. डायल 112 पर तैनात अनिल कुमार ने बताया कि हमें जैसे ही हादसा की सूचना मिली तो हम तुरंत मौके पर पहुंचे.
उन्होंने आगे बताया कि घायल अध्यापक को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. हमारे पास टक्कर मारने वाली गाड़ी का नंबर आ गया है, जिसकी जांच नजदीकी थाना के जांच अधिकारी करेंगे. अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर यमुनानगर में बैठे थे. उनकी मांग तो अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन इस हादसे से सभी गेस्ट टीचरों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ेंः Yamunanagar: बड़ी संख्या में अनाजमंडी पहुंचे गेस्ट टीचर्स, पक्के रोजगार के लिए निकाली अधिकार रैली
हालांकि, घायल प्यारे लाल अपना नाम तो बता रहा हैं, लेकिन अभी तक उसकी पूरी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल देखना होगा डॉक्टर चेकअप के बाद क्या कुछ निकाल कर सामने आता है.
(इनपुटः दर्शन कैत)